Surya Nutan Solar Stove: घर ले आइए सरकारी सोलर स्टोव, महंगी रसोई गैस से मिल जाएगा हमेशा के लिए छुटकारा....
Surya Nutan Solar Stove: Bring home government solar stove, get rid of expensive cooking gas forever... Surya Nutan Solar Stove: घर ले आइए सरकारी सोलर स्टोव, महंगी रसोई गैस से मिल जाएगा हमेशा के लिए छुटकारा....




Surya Nutan Solar Stove :
नया भारत डेस्क : घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमतें अगर आपकी जेब पर अधिक बोझ डाल रही हैं, तो आप इससे निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर सोलर स्टोव (Solar Stove) लाना होगा. रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और बार-बार खत्म होने की झंझट से छुटकारा पाने का वक्त आ गया है! कई घरों में गैस सिलेंडर पर खाना बनता है तो कुछ इंडक्शन का इस्तेमाल करते हैं. दोनों में ही खर्चे ज्यादा हैं और दोनों ही आपके बजट पर भारी पड़ रहे हैं. इसी समस्या से आपको बचाने एक ऐसा स्टोव मार्केट में आ रहा है, जिससे न तो गैस (cooking gas) की जरूरत पड़ेगी और ना ही इंडक्शन (Induction) की. यह बेहद सस्ता भी है. सिर्फ 12 हजार रुपए खर्च कर आप जिंदगी भर फ्री में खाना बना सकते हैं। है न गजब की टेक्नोलॉजी. आइए जानते हैं इस स्टोव के बारें में… (Surya Nutan Solar Stove)
सूर्य नूतन सौर चूल्हा :
सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए एक खास टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे बिना गैस या बिजली खर्च किए खाना बनाया जा सकता है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने सूर्य नूतन (Surya Nutan) नाम का सोलर स्टोव (Solar Stove) पेश किया है, जो पुराने सोलर स्टोव से बिल्कुल अलग है. पुराने जमाने में सोलर स्टोव के छत पर या फिर धूप में रखना पड़ता था. लेकिन सूर्य नूतन (Surya Nutan) को किचन में फिट किया जा सकता है और यह बिल्कुल स्टोव की तरह लगता है. इसको रात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. (Surya Nutan Solar Stove)
चलेगा रात में भी :
जैसा कि ऊपर बताया है कि Surya Nutan Solar Stove बाकी सोलर स्टोव से अलग है. इस स्टोव में दो यूनिट्स मिलती हैं. एक यूनिट को किचन में रखा जाता है और दूसरे को बाहर धूप में रखा जाता है. इसको रात में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह रात में भी चल सकेगा. दिन में यह एनर्जी स्टोर करेगा और रात में आराम से चलेगा. (Surya Nutan Solar Stove)
सूर्या नूतन सोलर स्टोव की कीमत :
Surya Nutan Solar Stove दो वैरिएंट में आता है. एक की कीमत 12 हजार रुपये है और टॉप वैरिएंट की कीमत 23 हजार रुपये है. मार्केट में अभी तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इसको नहीं उतारा है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह खरीदने के लिए अवेलेबल होगा. (Surya Nutan Solar Stove)