DA Arrear Hike Update 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दो किस्तों में मिलेगा DA एरियर, पढ़े पूरी खबर...

DA Arrear Hike Update 2023: Good news for central employees! Now DA arrears will be available in two installments, read full news... DA Arrear Hike Update 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दो किस्तों में मिलेगा DA एरियर, पढ़े पूरी खबर...

DA Arrear Hike Update 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दो किस्तों में मिलेगा DA एरियर, पढ़े पूरी खबर...
DA Arrear Hike Update 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब दो किस्तों में मिलेगा DA एरियर, पढ़े पूरी खबर...

DA Arrear Hike Update 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : महंगाई पर केंद्रीय कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा. दरअसल सरकार इनका महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सरकार इसका ऐलान होली से पहले कर सकती है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Arrear ) में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है. हालांकि केंद्र सरकार से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल उनके डीए में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। (DA Arrear Hike Update 2023)

वहीं, महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी से साढ़े चार लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के लिए नौ प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता ( DA Arrear ) बढ़ाया गया है। छठे वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों के डीए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. (DA Arrear Hike Update 2023)

Dearness Allowance में वृद्धि की दर 1 जुलाई 2022 से प्रभावी

इतना ही नहीं, कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में वृद्धि की दर एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। जिससे उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को 7 माह के DA एरियर ( DA Arrear ) का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। (DA Arrear Hike Update 2023)

DA Arrear Hike for Central Employees

जारी आदेश के अनुसार छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का मूल वेतन 203 प्रतिशत से बढ़ाकर 212 प्रतिशत ( DA Arrear ) कर दिया गया है. इसमें 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर का भुगतान भी दो किश्तों में किया जाएगा। जिसकी प्रथम किश्त फरवरी 2023 में तथा द्वितीय किस्त मार्च 2023 में मासिक वेतन के साथ नकद में दी जायेगी। (DA Arrear Hike Update 2023)

DA Hike News : अगर बढ़ोतरी की गई तो सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी

डीए फिलहाल बेसिक का 38 फीसदी है। अगर इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो देय डीए ( DA Arrear ) बेसिक सैलरी का 42 फीसदी हो जाएगा. 1800 ग्रेड पे स्केल के लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये के मूल वेतन को मानते हुए, डीए 7,560 रुपये पर आ जाएगा। यह प्रति माह हाथ में अतिरिक्त 720 रुपये होंगे। विशेष रूप से, 38 प्रतिशत पर, महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) लगभग 6,840 रुपये आता है।

  • अन्य अपनी वृद्धि की गणना ( DA Arrear ) दिए गए सूत्र से कर सकते हैं – केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए: महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई का औसत (आधार वर्ष 2001=100) -115.76)/115.76) *100
  • सार्वजनिक क्षेत्र (केंद्र सरकार) के कर्मचारियों के लिए इस सूत्र ( DA Arrear ) का उपयोग किया जाता है – महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए एआईसीपीआई का औसत (आधार वर्ष 2016=100) -126.33)/126.33) *100 (DA Arrear Hike Update 2023)

Dearness Allowance एरियर का भुगतान भी दो किस्तों में किया जाएगा

वहीं पांचवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों को डीए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ दिया गया था. उनके 381% के मौजूदा मूल वेतन को संशोधित कर 396% कर दिया गया है। यह 1 जुलाई 2022 से प्रभावी है। ऐसे में DA एरियर ( DA Arrear ) का भुगतान फरवरी व मार्च 2023 के मासिक वेतन के साथ दो समान किश्तों में किया जाएगा । कर्मचारियों के खाते में 20 से 25 हजार रुपये की राशि बढ़ाने के संबंध में। (DA Arrear Hike Update 2023)