E Scooter : पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म! मात्र 1560 रुपये में घर ले आएं ये धांसू Electric Scooter, फुल चार्ज में देगी 80 Km की रेंज...

E Scooter: The hassle of petrol-diesel is over! Bring home this Dhansu Electric Scooter for just Rs 1560, will give a range of 80 Km in full charge... E Scooter : पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म! मात्र 1560 रुपये में घर ले आएं ये धांसू Electric Scooter, फुल चार्ज में देगी 80 Km की रेंज...

E Scooter : पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म! मात्र 1560 रुपये में घर ले आएं ये धांसू Electric Scooter, फुल चार्ज में देगी 80 Km की रेंज...
E Scooter : पेट्रोल-डीजल की झंझट खत्म! मात्र 1560 रुपये में घर ले आएं ये धांसू Electric Scooter, फुल चार्ज में देगी 80 Km की रेंज...

E Scooter :

 

नया भारत डेस्क : पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बाजार में कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजकल घर के आसपास सामान लेने जाना है या फिर ऑफिस जाने के लिए कोई टू व्हीलर चाहिए। Evolet Pony electric scooter हर आयु वर्ग के लिए बेस्ट है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं चाहिए और इसका रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं है। (E Scooter)

मोबाइल चार्ज करने के लिए USB charging port

Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 W की बैटरी क्षमता है और इसकी सीट की ऊंचाई 800 mm है, जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं। इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए USB charging port भी मिलेगा। (E Scooter)

एक बार फुल चार्ज होने में 120 Km तक चलता है

कंपनी ने इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। पहला Pony EZ 45,999 रुपये में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, Pony Classic 57,999 में मिलता है। ईजेड एक बार फुल चार्ज होने में 80 Km चलता है और इसकी टॉप स्पीड 25 Kmph की है। वहीं, क्लासिक एक बार फुल चार्ज होने में 120 Km तक चलता है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लेते हैं। (E Scooter)

ऐसे समझे EMI का गणित

Pony में 48 V/24Ah की बैटरी लिथियम है। bikewale वेबसाइट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1560 प्रतिमाह किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए लेने वाले को 2300 रुपये डाउन पेमेंट करनी होगी। बाकी रकम तीन साल में मात्र 9.5 फीसदी ब्याज दर पर देने की स्कीम है। यहां बता दें डाउन पेमेट और लोन की अवधि के अनुसार किस्त में बदलाव करने का ऑप्शन है। (E Scooter)