Samsung Galaxy S21 FE : लूट लो ऑफर! सैमसंग का ₹70 हजार वाला फोन मिल रहा ₹30 हजार से कम में, जल्दी करें खरीददारी, यहाँ देखें ऑफर...

Samsung Galaxy S21 FE: Loot the offer! Samsung's ₹ 70 thousand phone is available for less than ₹ 30 thousand, hurry up to buy, see the offer here... Samsung Galaxy S21 FE : लूट लो ऑफर! सैमसंग का ₹70 हजार वाला फोन मिल रहा ₹30 हजार से कम में, जल्दी करें खरीददारी, यहाँ देखें ऑफर...

Samsung Galaxy S21 FE : लूट लो ऑफर! सैमसंग का ₹70 हजार वाला फोन मिल रहा ₹30 हजार से कम में, जल्दी करें खरीददारी, यहाँ देखें ऑफर...
Samsung Galaxy S21 FE : लूट लो ऑफर! सैमसंग का ₹70 हजार वाला फोन मिल रहा ₹30 हजार से कम में, जल्दी करें खरीददारी, यहाँ देखें ऑफर...

Samsung Galaxy S21 FE :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो आपके पास फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का सबसे अच्छा मौका है। Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को आप सिर्फ 30हजार रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इस स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये है। फ्लिकार्ट में इस समय इस स्मार्टफोन में खास ऑफर चल रहा है जिसमें आपको Samsung Galaxy S21 FE 5G में करीब 35 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। (Samsung Galaxy S21 FE)

फैन एडिशन डिवाइस का भारतीय मार्केट में लॉन्च प्राइस 69,999 रुपये है लेकिन इसपर 52 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट Flipkart Sale के चलते दिया गया है। 37000 रुपये की छूट के बाद यह फोन 32,999 रुपये में लिस्टेड है। Kotak Bank, RBL Bank, SBI और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 30 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। (Samsung Galaxy S21 FE)

अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहें तब भी 32,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू उस पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है, जिसे आप एक्सचेंज कर रहे हैं। यह डिवाइस ग्रेफाइट, लेवेंडर, नेवी, ऑलिव और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। (Samsung Galaxy S21 FE)

स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के इस 5G फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है और Android 13 पर आधारित OneUI दिया गया है। बैक पैनल पर 12MP+12MP+8MP ट्रिपल कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और सामने 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 4500mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। (Samsung Galaxy S21 FE)