FD Scheme: बैंक FD से चाहिए ज्यादा रिटर्न, तो यह बैंक दे रहा है ज्यादा मुनाफा, चेक करें नई ब्याज दरें, 30 सितंबर तक है निवेश का मौका...
FD Scheme: Bank needs more returns than FD, so this bank is giving more profit, check new interest rates, till September 30, investment opportunity is there, latest update, nayabharat update.




Amrit Mahotsav FD Scheme :
जमा और बचत के लिए बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इनमें निवेश ज्यादा सुरक्षित होता है और रिटर्न भी पहले से तय रहता है. इसके अलावा एफडी मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होते, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता. अगर आप कम दिनों की एफडी करके ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आईडीबीआई बैंक एक अच्छा मौका लेकर आ रहा है। आईडीबीआई बैंक ने ‘अमृत महोत्सव एफडी’ नाम से एक नई स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत आईडीबीआई बैंक अपने ग्राहकों को 500 दिन की मैच्योरिटी पर 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 500 दिनों की मैच्योरिटी वाला यह स्पेशल ऑफर 30 सितंबर को खत्म हो जाएगा। (Amrit Mahotsav FD Scheme)
क्या है यह स्पेशल स्कीम ‘अमृत महोत्सव एफडी' :
आईडीबीआई बैंक का स्पेशल ऑफर 500 दिन के मैच्योरिटी पर ही लागू है। इस ऑफर के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को callable deposits के तहत 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक non–callable deposits के तहत 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा। इस स्कीम में खास बात यह है कि बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए callable deposits के तहत 6.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है तो दूसरी ओर non–callable deposits के तहत 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। (Amrit Mahotsav FD Scheme)
अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी :
अब आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने ब्याज दरों को 91 दिनों से 6 महीने के लिए 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4 से 4.30 पर्सेंट, 6 महीने से 270 दिन की मैच्योरिटी के लिए 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.50 से 4.75 पर्सेंट, 270 से 1 साल की मैच्योरिटी के लिए 30 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.50 से 4.80 पर्सेंट, 1 साल से 18 महीने की मैच्योरिटी पर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.35 से 5.60 पर्सेंट और 18 महीने से 30 महीने की मैच्योरिटी पर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 से 5.65 पर्सेंट तक बढ़ा दिया है। (Amrit Mahotsav FD Scheme)
आईडीबीआई बैंक का FD रेट्स :
आईडीबीआई बैंक ने 22 अगस्त से ही 2 करोड़ की मैच्योरिटी पर अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। आईडीबीआई बैंक 7 से 30 दिनों के टेन्योर के लिए 2.70 पर्सेंट का ब्याज पहले की तरह ही देता रहेगा। हालांकि बैंक ने 31 से 45 दिन की मैच्योरिटी पर ब्याज दरों को 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाते हुए 3 से 3.35 पर्सेंट कर दिया है। जबकि 46 से 60 दिन की मैच्योरिटी के लिए 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.25 से 3.75 पर्सेंट और 61 से 90 दिनों के लिए 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 3.40 से 4 पर्सेंट कर दिया है। (Amrit Mahotsav FD Scheme)