New Economic 3AC Coach: अब ट्रेनों में लगेगा नया "इकाेनाॅमिक थर्ड AC क्लास", जानिए क्या होगा बदलाव...

New Economic 3AC Coach: Now trains will have new "Economic Third AC Class", know what will change... New Economic 3AC Coach: अब ट्रेनों में लगेगा नया "इकाेनाॅमिक थर्ड AC क्लास", जानिए क्या होगा बदलाव...

New Economic 3AC Coach: अब ट्रेनों में लगेगा नया
New Economic 3AC Coach: अब ट्रेनों में लगेगा नया "इकाेनाॅमिक थर्ड AC क्लास", जानिए क्या होगा बदलाव...

New Economic 3AC Coach :

 

भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ट्रेन यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में अब ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे ट्रेनों में चौथा एसी क्लास शुरू करने जा रहा है। स्लीपर से इसका किराया मात्र 2.4 गुना अधिक हाेगा। वर्तमान में यात्रियाें काे 2.6 गुना अधिक किराया देना पड़ रहा है। इसी वित्तीय वर्ष में यह इकाेनाॅमिक क्लास की थर्ड एसी बोगी लगाने की याेजना है। (New Economic 3AC Coach)

इस इकाेनाॅमिक थर्ड एसी बाेगी काे सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनाें में लगाया जाएगा। इससे यात्रियाें काे भाड़े में काफी राहत मिलेगी। रेलवे बाेर्ड ने इसकाे लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है। रेलवे बाेर्ड के आधिकारिक सूत्राें के अनुसार, इस इकाेनाॅमिक क्लास थर्ड एसी बोगी का निर्माण देश के विभिन्न रेल कारखानाें में शुरू हाे गया है। (New Economic 3AC Coach)

जानकारी के अनुसार, देश भर में यात्रियाें की ओर से एसी की काफी मांग बढ़ रही है। इसकाे लेकर रेलवे बाेर्ड ने देश भर के यात्री संगठनाें से एक सर्वे कराया था। सर्वे में एसी-3 की बाेगियाें की संख्या बढ़ाने और उसका किराया कम करने की बात सामने अाई। इसके बाद बाेर्ड ने किराया निर्धारण कमेटी से इस प्रस्ताव काे भेजा। निर्णय के बाद बाेर्ड ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है। (New Economic 3AC Coach)

248 डिब्बे बनाए जाएंगे

रेलवे का दावा है कि ये कोच विश्व में सबसे सस्ते एसी यात्री किराए वाले कोच होंगे। आरसीएफ कपूरथला में ऐसे 248 डिब्बे इस वित्त वर्ष में बनाए जाएंगे। (New Economic 3AC Coach)

नए कोच की खास बातें

1. इसमें प्रत्येक यात्री के लिए अलग से एक एसी डक्ट दिया गया है जिसे यात्री अपनी सुविधा से खोल या बंद कर सकते हैं। जैसा हवाई जहाजों में सुविधा रहती है।
2. नए इकोनॉमी क्लास वाले कोच में लाइटिंग पहले के मुकाबले बेहतर की गई है
3. इस कोच की दीवारें और इंटीरियर भी पहले के मुकाबले काफी बेहतर है। (New Economic 3AC Coach)