Google Banned App: गूगल ने 2,000 इंस्टैंट लोन देने वाली ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां...जानें किन पर गिरी गाज ...
Google Banned App: Google banned 2,000 instant loan apps, were flouting the rules...know who got hit... Google Banned App: गूगल ने 2,000 इंस्टैंट लोन देने वाली ऐप्स पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां...जानें किन पर गिरी गाज ...




Google Banned App:
नया भारत डेस्क : Smartphone के जरिए पर्सनल लोन कई लोगों ने लिया होगा. एक दिक्कत की बात यह है कि ये स्मार्टफोन के जरिए Loan देने वाली ऐप लोगों की निजता का हनन करती है और उनसे मनचाहे पैसे भी वसूलती हैं. वहीं इसको लेकर Google ने एक्शन लिया है. गूगल ने भारत में अपने ऐप मार्केट प्लेस पर करीब 2,000 पर्सनल लोन ऐप ब्लॉक कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि ये सभी ऐप्स गूगल की नीतियों को उल्लंघन कर रहे थे। (Google Banned App)
6 माह में 2000 से ज्यादा ऐप हुए बैन -
बता दें कि इस साल #SaferWithGoogle India का दूसरा संस्करण है, जिसमें गूगल की तरफ से दावा किया गया है कि जनवरी 2022 से अब तक यानी करीब 6 माह में अकेले 2000 से ज्यादा लोनिंग ऐप को प्रतिबंधित कर दिया गया है।दरअसल इन लोनिंग ऐप पर लंबे वक्त से नियमों के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं, जिसकी वजह से गूगल ने इन ऐप्स पर प्रतिबंधित लगाने की पहल शुरू की। (Google Banned App)
फ्रॉड लोनिंग ऐप की हो रही जांच -
बता दें कि मार्केट में कई तरह के क्लोनिंग लोनिंग ऐप मौजूद हैं, जो ग्राहकों के साथ फ्रॉड को अंजाम देते हैं. इससे बचने के लिए गूगल की तरफ से कई तरह के कदम उठाए गए हैं। गूगल ने कई बैंकों के साथ साझेदारी की है। साथ ही मशीन लर्निंग और फिजिकल वेरिफिकेशन के जरिए फ्रॉड लोन देने वाले ऐप को बैन कर रही है। (Google Banned App)
चीनी कनेक्शन का नहीं मिला लिंक -
गूगल ने इन ऐप को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों और गूगल प्ले स्टोर पॉलिसी के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। इंस्टैंट देने वाले कुछ ऐप पर लोगों के उत्पीड़न के आरोप लग रहे थे। इसके बाद गूगल की तरफ से सख्त कदम उठाया गया। हालांकि इन ऐप्स के चीन कनेक्शन की बात पर गूगल की तरफ से खुलकर जानकारी नहीं दी गई है। (Google Banned App)