Bike Finance Plan: आसान फाइनेंस प्लान ! मात्र 64 रुपये डेली खर्च कर पायें, ये 83 kmpl माइलेज वाली शानदार बाइक...

Bike Finance Plan: Easy Finance Plan! This 83 kmpl mileage bike can be spent by spending only 64 rupees daily. Bike Finance Plan: आसान फाइनेंस प्लान ! मात्र 64 रुपये डेली खर्च कर पायें, ये 83 kmpl माइलेज वाली शानदार बाइक...

Bike Finance Plan: आसान फाइनेंस प्लान ! मात्र 64 रुपये डेली खर्च कर पायें, ये 83 kmpl माइलेज वाली शानदार बाइक...
Bike Finance Plan: आसान फाइनेंस प्लान ! मात्र 64 रुपये डेली खर्च कर पायें, ये 83 kmpl माइलेज वाली शानदार बाइक...

Bike Finance Plan:

 

यदि आप भी बाइक Finance Plan के जरिए खरीदना चाहते हैं तो नई बाइक मात्र 7 हजार देकर आपकी हो सकती है। बाइक सेगमेंट में कम बजट वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें सबसे कम कीमत वाली बाइक है Hero HF 100 ये बाइक इस सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होने के अलावा हल्के वजन और अच्छी माइलेज के लिए भी लोगों के बीच पसंद की जाती है।कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है और इसमें सिर्फ एक कलर ऑप्शन मिलता है। इस बाइक की कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड हो जाने पर 67,544 रुपये हो जाती है।  (Bike Finance Plan)

बाइक की कम कीमत के बाद भी काफी लोग ऐसे भी हैं जिनके पास 67 हजार रुपये का बजट भी नहीं होता। जिसे ध्यान में रखते हुए हम इस बाइक को खरीदने का और आसान प्लान बता रहे हैं जिसमें ये बाइक महज 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदी जा सकती है। हीरो एचएफ 100 बाइक को अगर आप फाइनेंस प्लान के तहत डाउन पेमेंट और ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक आपको 60,544 रुपये का लोन देगा जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा। (Bike Finance Plan)

बैंक से ये लोन अमाउंट मिलने के बाद आपको 7000 रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 1,945 रुपये की ईएमआई अगले 36 महीने तक जमा करनी होगी। इस फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाला लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ईएमआई आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में किसी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र है। (Bike Finance Plan)

Hero HF 100 Finance Plan की कंप्लीट डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक की माइलेज, इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम और स्पेसिफिकेशन को भी जान लीजिए। हीरो मोटोकॉर्प का माइलेज को लेकर दावा है कि ये हीरो एचएफ 100 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कंपनी का ये दावा ARAI द्वारा प्रमाणित है। (Bike Finance Plan)