Lapsed Policy Revival Scheme: बड़ी राहत, एलआईसी कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बन्द पड़ी पालिसी फिर से करे चालू, लेट फीस पर मिलेगी छूट, ये रही आख़िरी तारीख'....

Lapsed Policy Revival Scheme: Big relief, good news for LIC customers! Re-open closed policy, rebate on late fee, here is the last date '..... Lapsed Policy Revival Scheme: बड़ी राहत, एलआईसी कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बन्द पड़ी पालिसी फिर से करे चालू, लेट फीस पर मिलेगी छूट, ये रही आख़िरी तारीख'....

Lapsed Policy Revival Scheme: बड़ी राहत, एलआईसी कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बन्द पड़ी  पालिसी फिर से करे चालू, लेट फीस पर मिलेगी छूट, ये रही आख़िरी तारीख'....
Lapsed Policy Revival Scheme: बड़ी राहत, एलआईसी कस्टमर्स के लिए खुशखबरी! बन्द पड़ी पालिसी फिर से करे चालू, लेट फीस पर मिलेगी छूट, ये रही आख़िरी तारीख'....

Lapsed Policy Revival Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपकी LIC की कोई पॉलिसी लैप्स कर गई हो, तो उसे कम फाइन देकर फिर से शुरू करा सकते हैं. लेट फीस पर 30 फीसदी की छूट दी जा रही है.

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरिन ऑफर लाती रहती है। अब एसआईसी ने बंद हो चुकी पॉलिसी को कम जुर्माने के साथ शुरू करने का मौका दिया है। एलआईसी के इस योजना की मदद से ग्राहक अपनी बंद हो चुकी पॉलिसीयों को फिर से शुरू कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि यूनिट लिक्ंड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) को छोड़कर बाकि सभी बंद हुई पॉलिसी को दोबारा शुरू किया जा सकता है। (Lapsed Policy Revival Scheme)

कब है डेडलाइन

Lapsed Policy Revival Scheme: अगर आपने एलआईसी की कोई पॉलिसी किसी कारण से बंद कर दी हो, तो आप अब बहुत ही कम जुर्माना देकर 24 अक्टूबर तक उसे शुरू करा सकते हैं। एलआईसी अपने ग्राहकों को लेट फीस पर 30 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। 24 अक्टूबर तक कोई भी निवेशक प्रीमीयम के साथ लेट फीस भरकर अपनी बंद हुई पॉलिसी को फिर से शुरू कर सकता है। लेट पर लगने वाला फाइन और उसपर मिलने वाला छूट पॉलिसी के प्रकार और उसके प्रीमियम पर निर्भर करती है। (Lapsed Policy Revival Scheme)

कब बंद हो जाती है पॉलिसी

आरडीएआई के नियम के मुताबिक कोई भी बीमा पॉलिसी तब बंद हो जाती है जब ग्रेस की अवधि के समय प्रीमीयम का भुगतान नहीं किया गया है। तिमाही, छमाही और सालाना प्रीमीयम भरने वाले निवेशकों के लिए ग्रेस पीरियड 30 दिन का होता है। (Lapsed Policy Revival Scheme)

छूट देने के क्या है मानक

अगर किसी निवेशक की पॉलिसी लैप्स हो चुकी है और पॉलिसी का प्रीमीयम फीस एक लाख रुपए का है, इस स्थिति में निवेशक को लेट फीस में 20 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। यह छूट 2 हजार रुपए तक की होगी। अगर पॉलिसी का प्रीमीयम फीस 1 लाख से तीन लाख रुपए के बीच है तो निवेशक को लेट फीस पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। तीन लाख रुपए की प्रीमीयम वाली पॉलिसी पर लेट फाइन में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। (Lapsed Policy Revival Scheme)