Digital Rupee: आरबीआई गवर्नर का बड़ा ऐलान! इसी महीने खुदरा ग्राहकों के लिए शुरू होगी डिजिटल करेंसी, देखे इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

Digital Rupee: Big announcement of RBI Governor! Digital currency will start for retail customers this month, see how to use it ... Digital Rupee: आरबीआई गवर्नर का बड़ा ऐलान! इसी महीने खुदरा ग्राहकों के लिए शुरू होगी डिजिटल करेंसी, देखे इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

Digital Rupee: आरबीआई गवर्नर का बड़ा ऐलान! इसी महीने खुदरा ग्राहकों के लिए शुरू होगी डिजिटल करेंसी, देखे इसे इस्तेमाल करने का तरीका...
Digital Rupee: आरबीआई गवर्नर का बड़ा ऐलान! इसी महीने खुदरा ग्राहकों के लिए शुरू होगी डिजिटल करेंसी, देखे इसे इस्तेमाल करने का तरीका...

RBI Governor Big Announcement :

 

नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि आम ग्राहकों के लिए ई-रुपये में लेनदेन की सुविधा इसी महीने शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत ट्रायल चल रहा है अभी इसे बैंकों के लिए जारी किया गया है, गवर्नर दास ने फिक्‍की और इंडियन बैंक एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि जल्‍द ही हम ई-रुपये की सुविधा खुदरा ग्राहकों को भी उपलब्‍ध कराएंगे. डिजिटल रुपये की पारदर्शिता को बरकरार रखने पर काम चल रहा है और जल्‍द ही देशभर में इसका इस्‍तेमाल शुरू कर दिया जाएगा. इसमें 9 बैंक शामिल किए गए हैं. (Digital Rupee)

RBI ने किया बड़ा ऐलान :

आपको बता दें कि ट्रायल के पहले दिन बैंकों ने सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन में डिजिटल रुपये में 275 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. दरअसल, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास फिक्‍की और इंडियन बैंक एसोसिएशन के एक कार्यक्रम शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि जल्‍द ही हम ई-रुपये ( E-Rupee ) की सुविधा खुदरा ग्राहकों को भी उपलब्‍ध कराएंगे. गवर्नर ने कहा, ‘डिजिटल रुपये की पारदर्शिता को बरकरार रखने पर काम चल रहा है और जल्‍द ही देशभर में इसका इस्‍तेमाल शुरू कर दिया जाएगा. (Digital Rupee)

RBI ने पिछले महीने की थी घोषणा :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि वह जल्द ही खास इस्तेमाल के लिए डिजिटल रुपया (E-Rupee) का पायलट लॉन्च शुरू करेगा. इसके लिए केंद्रीय बैंक ने 1 नवंबर 2022 की तारीख तय की थी. यह फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर शुरू किया गया है. बता दें कि RBI होलसेल ट्रांजैक्शन और क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए अपने डिजिटल रूपी की शुरुआत कर रहा है. (Digital Rupee)

वित्त मंत्री ने बताया E-Rupee लाने का मकसद :

CBDC केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोटों का एक डिजिटल रूप है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में वित्त वर्ष 2022-23 से ब्लॉक चेन (Block Chain) आधारित डिजिटल रुपया पेश करने का ऐलान किया था. बीते दिनों केंद्रीय बैंक की ओर से कहा गया था कि RBI डिजिटल रुपया का उद्देश्य मुद्रा के मौजूदा रूपों को बदलने के बजाय डिजिटल करेंसी को उनका पूरक बनाना और उपयोगकर्ताओं को भुगतान के लिए एक अतिरिक्त विकल्प देना है. (Digital Rupee)

ऐसे कर सकेंगे E-Rupee का इस्तेमाल :

आरबीआई (RBI) की ओर पूर्व में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, CBDC ( Digital Rupee ) एक पेमेंट का मीडियम होगा, जो सभी नागरिक, बिजनेस, सरकार और अन्य के लिए एक लीगल टेंडर के तौर पर जारी किया जाएगा. इसकी वैल्यू सेफ स्टोर वाले लीगल टेंडर नोट (मौजूदा करेंसी) के बराबर ही होगी. देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं कम हो जाएगी, या रखने की जरूरत ही नहीं होगी. (Digital Rupee)

इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान :

आप किसी को भी पेमेंट करने के लिए इस डिजिटल करेंसी (Digital Rupee ) का इस्तेमाल कर सकते हैं. CBDC इलेक्ट्रॉनिक रूप में अकाउंट में दिखेगा और करेंसी नोट से इसे बदला भी जा सकेगा. ठीक उसी तरह जैसे हम ऑनलाइन अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं या मोबाइल वॉलेट चेक करते है, उसी तरह E-Rupee को इस्तेमाल कर सकेंगे. डिजिटल रुपी को UPI से भी जोड़े जाने की तैयारी है. (Digital Rupee)

अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे :

E-Rupee को आप अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स इसे बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट भी करा सकेंगे. सबसे बड़ी बात इस डिजिटल रुपया का सर्कुलेशन पूरी तरह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) के नियंत्रण में होगा. डिजिटल करेंसी आने से सरकार के साथ आम लोगों और बिजनेस के लिए लेनदेन की लागत में कमी आएगी. हालांकि, इस डिजिटल करेंसी के आने से देश की मौजूदा भुगतान प्रणालियों में कोई बदलाव नहीं होगा. (Digital Rupee)