Google Or Apple : Google और Apple पर गिरी गाज! मनमानी कर फंसी कंपनी, लगा 415 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना, जाने क्या है पूरा मामला...
Google Or Apple: The blame fell on Google and Apple! Company trapped in arbitrary tax, imposed huge fine of Rs 415 crore, know what is the whole matter... Google Or Apple : Google और Apple पर गिरी गाज! मनमानी कर फंसी कंपनी, लगा 415 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना, जाने क्या है पूरा मामला...




Google Or Apple :
नया भारत डेस्क : क्या आपको पता है कि Apps मार्केट में गूगल और ऐपल का काफी दबदबा है। लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें आ रही है जिसे सुन आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा क्योंकि इन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने ऐप मार्केट में अपनी मौजूदगी का गलत तरह से इस्तेमाल किया है। अरे रुकिए! इसका मतलब है कि इन्होंने गलत तरीके से ऐप मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाया है, जो नियमों के काफी विरुद्ध है। ऐसे में साउथ कोरिया कम्युनिकेशंस कमीशन (KCC) ने Google और Apple पर 50.5 मिलियन डॉलर (करीब 415 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। (Google Or Apple)
KCC की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों ने ऐप डेवलपर्स पर अच्छी खास पेमेंट का इस्तेमाल कर दवाब डाला था। वहीं कोरियाई कमिशन की ओर से सुनवाई के बाद Google और Apple पर 50.47 डॉलर मिलियन का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। वहीं दक्षिण कोरिया के फेयर ट्रेड कमीशन (KFTC) का मानना है कि गूगल ने डेवलपर्स को उसके लोकल प्ले One Store पर ऐपल लिस्ट करने से रोका, जिससे गूगल प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाए। ऐसे में कोरिया की तरफ से Google पर 32 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। (Google Or Apple)
नियमों के गलत इस्तेमाल करने का लगा आरोप
Google ने कथित तौर पर जून 2016 से लेकर अप्रैल 2018 तक कोरियाई वीडियो गेम कंपनियों को खासतौर पर प्ले स्टोर पर लिस्ट करने का दबाव डाला था। और लोकल गेम निर्माताओं को वन स्टोर पर अपनी कंटेंट जारी करने से रोका था। (Google Or Apple)
पहले भी गूगल कर चुका है मनमानी लगा था जुर्माना
आपको बता दें कि इससे पहले भी 2021 में गूगल पर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में कब्जा करने का गलत तरीकों से नियमों का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया था। जिसके लिए Google पर 177 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। (Google Or Apple)