Helmet Airbags: अब हेलमेट में भी आएंगे एयरबैग्स! एक्सीडेंट के समय बनेगा आपका सुरक्षा कवच, जाने डिटेल्स....
Now airbags will also come in helmets. Your safety shield will be made at the time of accident, know the details.... अब हेलमेट में भी आएंगे एयरबैग्स! एक्सीडेंट के समय बनेगा आपका सुरक्षा कवच, जाने डिटेल्स....




Helmet Airbags :
नया भारत डेस्क : इतालवी हेलमेट निर्माता ऐरोह (Airoh) ने दुनिया के पहले एयरबैग से लैस हेलमेट के बारे में बताया है। यह हेलमेट 2023 तक वैश्विक बाजारों में अवेलेबल होने की उम्मीद है। एयरबैग सुरक्षा तकनीक वाला प्रोटोटाइप मॉडल स्वीडिश निर्माता ऑटोलिव (Autoliv) के सहयोग से बनाया गया है, जो एयरबैग वेस्ट और मोटरसाइकिल इन्फ्लेटेबल सॉल्यूशंस में अपने 70 वर्ष के अनुभव के लिए जाना जाता है. (Helmet Airbags)
यह एयरबैग हेलमेट बिलकुल उसी तरह काम करता है जैसे कार के डैशबोर्ड में लगा एयरबैग वाला फीचर। बाइक चालक पर प्रभाव पड़ने पर, हेलमेट के ऊपरी हिस्से में लगा एयरबैग अपने आप खुल जाता है और हेलमेट के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना देता। यह हेलमेट बाकी हेलमेट की तुलना में अधिक प्रभाव को झेल सकता है. (Helmet Airbags)
ऐरोह का कहना है कि इससे बाइक चालक के सिर में फ्रैक्चर होने की संभावना लगभग आधी हो जाती है। हालांकि, उस दावे के समर्थन में कोई गति या प्रभाव विवरण प्रदान नहीं किया गया है. एयरबैग हेलमेट तकनीक के लिए परीक्षण 2020 से जारी है, जिसमें ऐरोह का लक्ष्य बाहरी सुविधाओं की पेशकश करना है। वैसे अभी तक, इस हेलमेट के प्रोटोटाइप मॉडल की नवीनतम सुरक्षा मानकों के अनुसार टेस्टिंग चल रही है जिसमें कंपनी एयरबैग के खुलने के पहले और बाद के परिणामों की जांच कर रही है. (Helmet Airbags)
फिलहाल, अभी तक कंपनी ने कोई आधकारिक जानकारीं नहीं दी है कि यह एयरबैग हेलमेट मार्केट में कब तक पेश होगा। हालांकि उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरा होने के बाद इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। (Helmet Airbags)