Car Care Tips : गर्मी से पहले सुधार ले कार की सेहत, जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी...
Car Care Tips: Improve the health of your car before summer, definitely follow these 5 tips, there will be no problem... Car Care Tips : गर्मी से पहले सुधार ले कार की सेहत, जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी...




Car Care Tips :
नया भारत डेस्क : अब गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. कड़ी धूप का सामना करना इंसानों के साथ साथ मुश्किल हो गया है. गाड़ी धूप में पार्क करना, धूप में ट्रैफ़िक में फंसना या गर्मी से बचने के लिए सुरक्षा उपायों को न अपनाना गाड़ी पर बुरा असर डालते हैं. लंबे समय तक अधिक तापमान के संपर्क में रहने के कारण से आपकी कार को नुकसान हो सकता है और उसकी लाइफ भी कम हो सकती है. इससे बचने के आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें गर्मियों के मौसम में आपको जरूर अपनाना चाहिए. (Car Care Tips)
सबसे पहले कराएं AC की सर्विस
गर्मी शुरू होते ही, वाहन मालिक को जो काम सबसे पहले करानी चाहिए, वह है कार के AC (एयरकंडीशनर) की जांच जरूर कराएं. अगर AC कूलिंग नहीं कर रहा है, तो इसकी गैस को चेक करा लें. इसके अलावा रेडिएटर को क्लीन करवा लें. अगर गैस कम हो गई है इसे रिफिल करएं. ऐसा करने से AC बढ़िया कूलिंग देगी और आपको चुभती गर्मी से राहत मिलेगी। याद रहे कि हमेशा अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही कार की सर्विस कराएं. (Car Care Tips)
चलाने से पहले टायर जरूर चेक कर लें
ज्यादा गर्मी की वजह से आपकी कार के टायर फैल सकते हैं और इससे टायर के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. गर्मी में कार चलाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कार के टायर में प्रेशर सटीक है और टायर घिसे हुए नहीं हैं. (Car Care Tips)
इंजन ऑयल पर करें फोकस
गर्मियों के दौरान जब तापमान बढ़ता है तो कार का इंजन ऑयल खराब जल्दी खराब हो सकता है. इंजन ऑयल के खराब होने से इंजन पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है. ऐसे में इंजन ऑयल को बचाने के लिए इसकी रेगुलर जांच करा सकते हैं और जरूरत के हिसाब से तेल डलवा सकते हैं. (Car Care Tips)
रेडिएटर की करवाएं सर्विस
गर्मी के मौसम में कोई भी लिक्विड बहुत जल्दी सूखता है. इसलिए गाड़ी में सभी प्रकार के लिक्विड को समय समय पर फीलिंग करवाते रहें. इसमें गाड़ी के इंजन ऑयल और कूलेंट को खासतौर पर रिफिल करवाना चाहिए. साथ ही यदि आपकी कार तीन साल से अधिक पुरानी है, तो गर्मी के मौसम में रेडिएटर की सर्विस भी जरूर कराएं. (Car Care Tips)
करें बैटरी की देखभाल
अत्यधिक गर्मी बैटरी के कारण बैट्री की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है. इस मौसम में अधिकतर लोगों की बैट्री के ओवर चार्ज और कम पॉवर मिलने की शिकायत रहती है. इसलिए बैटरी टर्मिनलों की समय समय पर अच्छी तरह सफाई करते रहें और साथ ही साथ बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर को टॉप-अप कराना न भूलें. (Car Care Tips)