Mahindra Thar Earth Edition Launch : Mahindra Thar Earth Edition ने दी मार्केट में दस्तक, डेजर्ट फ्यूरी रंग और धाँसू फीचर्स के साथ मारी दमदार एंट्री, धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स से है लैस...

Mahindra Thar Earth Edition Launch: Mahindra Thar Earth Edition hits the market, makes a strong entry with Desert Fury color and cool features, it is equipped with great features along with cool looks... Mahindra Thar Earth Edition Launch : Mahindra Thar Earth Edition ने दी मार्केट में दस्तक, डेजर्ट फ्यूरी रंग और धाँसू फीचर्स के साथ मारी दमदार एंट्री, धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स से है लैस...

Mahindra Thar Earth Edition Launch : Mahindra Thar Earth Edition ने दी मार्केट में दस्तक, डेजर्ट फ्यूरी रंग और धाँसू फीचर्स के साथ मारी दमदार एंट्री, धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स से है लैस...
Mahindra Thar Earth Edition Launch : Mahindra Thar Earth Edition ने दी मार्केट में दस्तक, डेजर्ट फ्यूरी रंग और धाँसू फीचर्स के साथ मारी दमदार एंट्री, धांसू लुक के साथ शानदार फीचर्स से है लैस...

Mahindra Thar Earth Edition Launch :

 

नया भारत डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोडिंग गाड़ी थार का एक नया स्पेशल एडिशन, “Thar Earth Edition”, लॉन्च किया है. बता दें कि अगले कुछ हफ्तों में कंपनी भारत में अपनी 5–डोर थार लॉन्च करने वाली है. महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल इंजन, दोनों मिलेगा. वहीं, लॉन्च हुई नई थार का इंजन ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा रहेगा. हालंकि, महिंद्रा ने लॉन्च हुई नई अर्थ एडिशन थार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के बारे में विस्तार से… (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

Thar Desert से इंस्पायर है लुक

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार थार रेगिस्तान (Thar Desert) से इंस्पायर्ड है. ये कार महिंद्रा की थार लेगेसी को ही आगे लेकर जाएगी और उसी प्लेटफॉर्म पर बनी है. कंपनी ने नई थार में Desert Fury फिनिश दिया है. कंपनी ने कार को ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा है. इसके अलावा ये कार 4*4 का भी एक्सपीरियंस देगी. LX Hard Top Variant में कंपनी ये फीचर प्रोवाइड करेगी. (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

Mahindra Thar Earth Edition का इंजन

थार के स्पेशल एडिशन में भी मौजूदा मॉडल्स की तरह दो इंजनों का ऑप्शन मिल रहा है. इनमें से एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन है. इंजन सेटअप के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है. इसके अलावा थार के साथ ढेर सारी एसेसरीज भी ली जा सकती हैं. इनके साथ कस्टमर अपनी कार के फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट्स और कम्फर्ट किट को अपडेट कर सकते हैं. (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

नई थार के इंटीरियर में हुआ ये बदलाव

लॉन्च हुई नई महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में ग्राहकों को स्पोर्टी इंटीरियर के साथ शानदार ऑफ रेडिंग कैपेसिटी मिलेगी नई अर्थ एडिशन को कंपनी ने सेटिन मैट कलर में लॉन्च किया है जिसे महिंद्रा ने ‘डेजर्ट फ्यूरी’ नाम दिया है. थार अर्थ एडिशन का इंटीरियर एडवेंचर थीम बेज कलर की चमड़े की सीटों के साथ आई है जिसमें ‘शिफ्टिंग ड्यून्स’ पैटर्न है. कार के केबिन को डार्क क्रोम एक्सेंट और थीमैटिक इंसर्ट के साथ बेहतर बनाया गया है. इसके अलावा, थार के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर डेकोरेटिव VIN प्लेट दिया गया है. (Mahindra Thar Earth Edition Launch)

2 वेरिएंट्स में मिलेगी ये नई थार

कंपनी ने इस कार को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में पेश की है. पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.40 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपए है. इसके अलावा डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 16.15 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.60 लाख रुपए है. (Mahindra Thar Earth Edition Launch)