WhatsApp Helpline : अब Deepfake और AI जेनरेटेड गलत इंफॉर्मेशन का होगा पर्दाफाश, Meta ने बनाया एक्शन प्लान, लांच किया WhatsApp हेल्पलाइन...
WhatsApp Helpline: Now Deepfake and AI generated misinformation will be exposed, Meta made action plan, launched WhatsApp Helpline... WhatsApp Helpline : अब Deepfake और AI जेनरेटेड गलत इंफॉर्मेशन का होगा पर्दाफाश, Meta ने बनाया एक्शन प्लान, लांच किया WhatsApp हेल्पलाइन...




WhatsApp Helpline :
नया भारत डेस्क : Google, Microsoft, OpenAI समेत कई कंपनियां खुद का AI और ML Model तैयार कर रही हैं, जो डिजिटल स्पेस में एक रेवोल्यूशन ला सकती हैं. इस खूबी के साथ AI के कुछ नेगेटिव पहलू भी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह से काफी मिस इंफॉर्मेशन भी फैल सकती है. Meta ने फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए, हाल ही में Misinformation Combat Alliance (MCA) के साथ साझेदारी की है. इसके लिए वह एक डेडिकेटेड फैक्ट चेकिंग हेल्पलाइन को WhatsApp पर लॉन्च करेगा. यह Deepfake और AI- Generated मिस इंफॉर्मेशन को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. बताते चलें कि Aajtak भी फैक्ट चेक करता है. (WhatsApp Helpline)
मार्च में होगा WhatsApp का नया हेल्पलाइन लॉन्च
MCA के मुताबिक, WhatsApp का नया हेल्पलाइन लोगों के लिए मार्च में लॉन्च किया जाएगा. WhatsApp का फैक्ट चेक सर्विस एआई जेनरेटेड मीडिया की गलत जानकारी से पर्दा उठाएगा. अकसर साइबर क्रिमिनल्स सेलिब्रिटी की फोटो का गलत इस्तेमाल कर उनका फेक वीडियो बना देते हैं, जिसे Deepfake कहा जाता है. इससे सेलिब्रिटी की इमेज पूरी तरह खराब हो जाती है. फैक्ट चेक सर्विस का इस्तेमाल कर इस तरह के गलत जानकारी को भी रोका जा सकता है. (WhatsApp Helpline)
20 कंपनियों ने मिलकर बनाया प्लान
आपको बता दें कि डीपफेक वीडियो के खतरे से लोगों को बचाने के लिए मेटा ने Google, Microsoft और Amazon जैसी 20 बड़ी टेक कंपनियों के साथ मिलकर काम किया है और अब भारत में एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया है. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के जरिए किसी भी नकली वीडियो के बारे में आसानी से रिपोर्ट कर पाएंगे. (WhatsApp Helpline)