Whatsapp New Feature: WhatsApp पर अब भेज सकेंगे ओरिजनल मीडिया फाइल, किन यूजर्स को मिलेगा फायदा? यहां जानिए डिटेल...

Whatsapp New Feature: Now you can send original media files on WhatsApp, which users will get the benefit? Know the details here... Whatsapp New Feature: WhatsApp पर अब भेज सकेंगे ओरिजनल मीडिया फाइल, किन यूजर्स को मिलेगा फायदा? यहां जानिए डिटेल...

Whatsapp New Feature: WhatsApp पर अब भेज सकेंगे ओरिजनल मीडिया फाइल, किन यूजर्स को मिलेगा फायदा? यहां जानिए डिटेल...
Whatsapp New Feature: WhatsApp पर अब भेज सकेंगे ओरिजनल मीडिया फाइल, किन यूजर्स को मिलेगा फायदा? यहां जानिए डिटेल...

Whatsapp New Feature :

 

नया भारत डेस्क : लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म  WhatsApp पर यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है, जिसके जरिए वे हाई-क्वॉलिटी मीडिया फाइल्स शेयर कर पाएंगे। इस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप से सभी लोग भलीभाति परिचित हैं। आज के समय में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला हर एक व्यक्ति इस ऐप का इस्तेमाल करता है। वॉट्सऐप को आप एंड्रॉयड, आईफोन और वेब वर्जन पर एक्सेस कर सकते हैं। अगर इस मैसेजिंग ऐप के यूजर बेस की बात करें तो इसे करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं यही वजह है कि कंपनी अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी मीडिया फाइल को ओरिजनल क्वालिटी में सेंड कर पाएंगे। (Whatsapp New Feature)

आईफोन यूजर्स को मिले इस वॉट्सऐप अपडेट की जानकारी वाबेटाइंफो की तरफ से दी गई है। अब इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स फोटो, वीडियो को ओरिजनल क्वालिटी में दूसरे आईफोन यूजर को सेंड कर सकेंगे। यानी यह फीचर सिर्फ आईफोन टू आईफोन ही काम करेगा। यानी अब आप जब हाई क्वालिटी की फोटो सेंड करेंगे तो वह कंप्रेस नहीं होगी। (Whatsapp New Feature)

यहां से भेज सकेंगे ओरिजनल क्वालिटी में फाइल्स

अगर आप ओरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो सेंड करना चाहते हैं तो बता दें कि आपको डायरेक्ट गैलरी से फाइल को सेलेक्ट नहीं करना होगा, बल्कि आपको डॉक्यूमेंट के जरिए फाइल को सेंड करना होगा। इसके लिए आपको सबसे अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ओपन करना होगा। जिसे फाइल भेजना है उसके चैट बॉक्स में जाकर चैट शेयर सीट पर जाकर डॉक्यूमेंट में जाकर यहां से वीडियो फोटो को सेलेक्ट करना होगा। (Whatsapp New Feature)

आपको बता दें कि वॉट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को अपग्रेड कर रहा है। हाल ही कंपनी ने चैट यूजर्स के लिए चैटलॉक फीचर पेश किया है। इसकी मदद से आप किसी भी चैट को डबल प्रोटेक्शन दे सकते हैं। चैट लॉक फीचर फोन लॉक से अलग होगा। (Whatsapp New Feature)