Benefits of eating jaggery: देसी टॉनिक है गुड़! सर्दियों में गुड़ खाने से सेहत को मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे...
Benefits of eating jaggery: Jaggery is a desi tonic! Eating jaggery in winter gives 5 tremendous health benefits... Benefits of eating jaggery: देसी टॉनिक है गुड़! सर्दियों में गुड़ खाने से सेहत को मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे...




Benefits of eating jaggery :
नया भारत डेस्क : भारत में ज्यादातर लोग भोजन के बाद गुड़ खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वाद के साथ-साथ इसमें सेहत के कई राज छुपे हैं। जी हां, गुड़ आपकी पेट से संबंधित बीमारियों को दूर करता है। इससे पाचन तंत्र मजबूत बनता है और त्वचा में भी निखार आता। गुड़ की मिठास हम में से ज्यादातर लोगों को अपने पास खींच लाती है, इसमें नेचुरल टेस्ट होता है और काफी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. खासकर सर्दियों में तो ये किसी औषधि से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि इसे खाने से आपकी सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. (Benefits of eating jaggery)
सर्दियों में गुड़ खाने के फायदे
1. कोलेसेट्रॉल होगा कम
जो लोग नियमित तौर पर चीनी की जगह गुड़ का सेवन करते है उनके नसों में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो जाता है. साथ ही ये मोटापे को कम करने में मदद करता है.
2. इम्यूनिटी होगी बूस्ट
सर्दियों में हमें बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत पड़ती है, वरना सर्दी, खांसी और जुकाम का खतरा पैदा हो जाता है. ऐसे में अगर आप गुड़ खाएंगे तो रोग प्रतिरोधक क्षमताओं में सुधार होगा और आप कम बीमार पड़ेंगे. (Benefits of eating jaggery)
3. शरीर को मिलेगी एनर्जी
गुड़ में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के कारण यह एक ऊर्जा स्रोत भी हो सकता है. गुड़ खाने से शरीर में ताजगी आती है और डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज को अंजाम देने में मदद मिलती है. (Benefits of eating jaggery)
4. दिल की सेहत
गुड़ में पाए जाने वाले नेचुरल शुगर और एंटीऑक्सीडेंट्स दिल की सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम भी हृदय के लिए फायदेमंद होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं. सर्दियों में कई लोगों को हार्ट अटैक का खतरा होता है, ऐसे में गुड़ जरूर खाना चाहिए.
5. ब्लड क्लॉट्स को रोकना
गुड़ में मौजूद एंटीकोगुलेंट पॉपर्टीज खून के थक्के को रोकने में मदद कर सकती हैं. नसों के जरिए शरीर के सभी हिस्सों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहा है जो ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी जरूरी है. (Benefits of eating jaggery)