How to reduce Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से करना है खत्म तो खाएं ये चीज, जाने कितना और कैसे करें सेवन, होगा गाउट-पथरी से बचाव...

How to reduce Uric Acid: If you want to eliminate uric acid from the root, then eat this thing, know how much and how to consume it, it will prevent gout-stones... How to reduce Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से करना है खत्म तो खाएं ये चीज, जाने कितना और कैसे करें सेवन, होगा गाउट-पथरी से बचाव...

How to reduce Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से करना है खत्म तो खाएं ये चीज, जाने कितना और कैसे करें सेवन, होगा गाउट-पथरी से  बचाव...
How to reduce Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से करना है खत्म तो खाएं ये चीज, जाने कितना और कैसे करें सेवन, होगा गाउट-पथरी से बचाव...

How to Reduce Uric Acid:

 

नया भारत डेस्क : यूरिक एसिड खून में पाया जाने वाला एक अपशिष्ट पदार्थ है। यह तब बनता है जब शरीर प्यूरीन नामक रसायनों को तोड़ता है। वैसे तो यूरिक एसिड खून में घुल जाता है और किडनी के जरिए पेशाब के साथ बाहर निकल जाता है। कई बार यह निकल नहीं पाता और जमा होता रहता है और क्रिस्टल यानी पथरी का रूप ले लेता है। यह कण जोड़ों में जाकर जमा हो जाते हैं जिस वजह से गाउट (Gout) नाम की बीमारी हो जाती है, जो आर्थराइटिस की तरह है और जिसमें जोड़ों में भयंकर दर्द रहने लगता है। (Uric acid)

वहीं सर्दी के दौरान यूरिक एसिड (Uric acid) की समस्या बढ़ना शुरु हो जाती है. हालांकि अगर आप चाहें तो सही मात्रा में पानी का सेवन करके यूरिक एसिड की प्रॉब्लम से आसानी से डील कर सकते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि यूरिक एसिड के मरीजों को दिन में कितना पानी पीना चाहिए. सर्दियों में ज्यादातर लोग गर्म चीजें और प्रोटीन रिच डाइट का सेवन करते हैं. जिसके चलते प्रोटीन से निकलने वाला प्यूरिन नाम का वेस्ट मटेरियल यूरिक एसिड की समस्या को ट्रिगर करने का काम करता है. (Uric acid)

यूरिक एसिड के लिए पानी का सेवन

भरपूर पानी पीने से शरीर का मेटाबोलिक रेट बढ़ने लगता है. जिससे यूरिक एसिड सहित बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकलने लगते हैं. ऐसे में यूरिक एसिड के मरीजों के लिए दिन में 8-10 गिलास पानी पीना बेहतर रहता है. इससे आपको यूरिक एसिड की समस्या से काफी राहत मिलती है. (Uric acid)

मीठी चीजें खाने से बचें

मीठा खाने से भी यूरिक एसिड की परेशानी बढ़ने लगती है. दरअसल मीठे का सेवन करने से न सिर्फ प्यूरिन में इजाफा होता है बल्कि वजन भी तेजी से बढ़ता है. जिसके चलते यूरिक एसिड में ब्लड लेवल ज्यादा हो जाता है. इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए मीठे का कम से कम सेवन करना बेस्ट रहता है. (Uric acid)

इन चीजों से रहें दूर

यूरिक एसिड के मरीजों को कुछ चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. बता दें कि मीट, सीफूड, मछली, मटन, पोर्क, मशरूम, पत्तागोभी और अल्कोहल में प्यूरिन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में प्यूरिन रिच फूड खाने से यूरिक एसिड की परेशानी बढ़ सकती है. (Uric acid)

तनाव मुक्त रहें

कई बार स्ट्रैसफुल लाइफस्टाइल के कारण भी यूरिक एसिड की परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में स्ट्रैस और एंग्जाइटी से दूर रहकर आप यूरिक एसिड की प्रॉब्लम को बढ़ने से रोक सकते हैं. साथ ही हेल्दी डाइट, डेली एक्सरसाइज और भरपूर नींद लेकर भी आप यूरिक एसिड की समस्या को कम कर सकते हैं. (Uric acid)

फाइबर से भरपूर आहार लें

फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करके भी आप यूरिक एसिड की समस्या से निजात पा सकते हैं. फाइबर रिच फूड पाचन शक्ति को मजबूत बनाने के साथ-साथ ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक होता है. जिससे यूरिक एसिड की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. (Uric acid)