मंत्री कौशल किशोर एवं उषा ठाकुर ने लिया बाबा उमाकान्त महाराज से आशीर्वाद...




मंत्री कौशल किशोर एवं सुश्री उषा ठाकुर ने लिया बाबा उमाकान्त महाराज से आशीर्वाद
उक्जैन (म.प्र.)। उक्जैन आवास एवं शहरी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं मप्र की पर्यटन एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने उज्जैन स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम में पधारकर बाबा उमाकान्त महाराज के दर्शन किये एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
देश के कोने-कोने में जाकर शाकाहार, सदाचार, नशामुक्ति, शराबबंदी, युवाचरित्र निर्माण के साथ-साथ जयगुरुदेव नाम का प्रचार करने वाले बाबा उमाकान्त महाराज ने दोनों मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें मानव कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर महाराज ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर से देश में नशामुक्ति और बुद्धि को खराब करने वाले शराब जैसे नशों से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की।
आश्रम के जिम्मेदारों द्वारा दोनों ही मंत्रियों को आश्रम पर बाबा जयगुरुदेव के मंदिर और रोगान्तक अस्पताल का भी दर्शन एवं निरीक्षण कराया गया।