EPFO Pension Scheme: पेंशन को लेकर बड़ी खबर! अब व्यापारियों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ, जल्द होगा ऐलान...
EPFO Pension Scheme: Big news about pension! Now traders will also get the benefit of pension, will be announced soon... EPFO Pension Scheme: पेंशन को लेकर बड़ी खबर! अब व्यापारियों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ, जल्द होगा ऐलान...
EPFO Pension Scheme :
नौकरीपेशा वर्ग की तरफ से लंबे समय से 'पेंशन स्कीम-1995' के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अब कर्मचारियों और खुद का व्यापार करने वाले लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक नई योजना की तैयारी कर रहा है. इस योजना के लिए ईपीएफओ ने रिटायरमेंट सेविंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए लगाई गई वेतन और कर्मचारियों की सीमा को हटाने की सिफारिश की है. (EPFO Pension Scheme)
ईपीएफओ के अनुसार मौजूदा समय में ईपीएफओ की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसी भी कर्मचारी का वेतन कम से कम 15,000 रुपये अवश्य होना चाहिए या फिर वे कंपनियां जिनके पास 20 कर्मचारी हैं, वे ही इस नई स्कीम का लाभ ले सकती हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ईपीएफओ इसके लिए सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है और राज्य सरकारों से भी इसे लेकर संपर्क किया गया है. वर्तमान में ईपीएफओ के 5.5 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. (EPFO Pension Scheme)
सरकार कर सकती है एक्ट में बदलाव :
ईपीएफओ के मुताबिक, असंगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारियों और स्वरोजगार करने वाले लोगों को ईपीएफओ के दायरे में लाने के लिए भविष्य निधि संगठन के अधिनियम 1952( Employees Provident Funds and Miscellaneous Provisions Act, 1952) में संशोधन करना होगा. असंगठित क्षेत्र के लोग भी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम का फायदा उठा पाएं, इसके लिए ईपीएफओ ने वेतन और कर्मचारियों की सीमा को हटाने की सिफारिश की है. इस अधिनियम में अगर कर्मचारियों की संख्या और वेतन जैसी सीमा को हटा दिया जाएगा तो बिजनेस करने वाले लोगों को भी इस नई योजना का लाभ मिल सकेगा. (EPFO Pension Scheme)
अभी ये है नियम :
ईपीएफओ के नियम अनुसार, ईपीएफओ में उसी कंपनी या फर्म का रजिस्ट्रेशन होता है. जहां कम से कम 20 कर्मचारी काम करते हैं. खबरों के मुताबिक, ईपीएफओ नई योजना के लिए सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है और राज्य सरकारों से भी इसके लिए संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल ईपीएफओ के 5.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. (EPFO Pension Scheme)
कर्मचारी निधि संगठन का कोष बढ़ेगा :
ईपीएफओ अपने खाताधारकों को ईपीएफ (EPF), कर्मचारी पेंशन योजना और कर्मचारी जमा लिंक बीमा योजना ( Employee Deposit Linked Insurance) के द्वारा भविष्य निधि, पेंशन और बीमा देता है. अगर एक्ट में बदलाव हो जाता है तो कर्मचारी भविपष्य निधि संगठन में सब्सक्राइबर्स बढ़ जाएंगे और इससे ईपीएफओ का कोष भी बढ़ जाएगा. (EPFO Pension Scheme)
Sandeep Kumar
