Get Rid of Fake Calls : अब दिनभर के अनचाहे फेक कॉल से मिलेगा छुटकारा, सरकार का ये कदम दिलाएगा राहत, जाने क्या है प्लान...

Get Rid of Fake Calls: Now you will get rid of unwanted fake calls throughout the day, this step of the government will provide relief, know what is the plan... Get Rid of Fake Calls : अब दिनभर के अनचाहे फेक कॉल से मिलेगा छुटकारा, सरकार का ये कदम दिलाएगा राहत, जाने क्या है प्लान...

Get Rid of Fake Calls : अब दिनभर के अनचाहे फेक कॉल से मिलेगा छुटकारा, सरकार का ये कदम दिलाएगा राहत, जाने क्या है प्लान...
Get Rid of Fake Calls : अब दिनभर के अनचाहे फेक कॉल से मिलेगा छुटकारा, सरकार का ये कदम दिलाएगा राहत, जाने क्या है प्लान...

Get Rid of Fake Calls :

 

नया भारत डेस्क : दिनभर मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्ट बेचने के फेक कॉल लोगों को परेशान कर रहा है। अब इस पर दूरसंचार नियामक ट्राई ने कदम बढ़ाया है। ट्राई ने दूरसंचार नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम फोन स्क्रीन पर दर्शाने वाली सेवा शुरू करने की सिफारिश की है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी सिफारिश में कहा कि 'कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन' (सीएनएपी) अनुपूरक सेवा के तहत मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था शुरू की जाए। हालांकि यह सुविधा ग्राहक के अनुरोध पर ही सभी दूरसंचार कंपनियां मुहैया कराएंगी। ऐसा होने से आप कॉल रिसीव करने से पहले जान जाएंगे कि कौन कॉल कर रहा है। इससे आपको फेक कॉल से आजादी मिल जाएगी। (Get Rid of Fake Calls)

अनचाही कॉल से छुटकारा मिलेगा 

इस सुविधा के शुरू होने पर अक्सर आने वाली अनचाही कॉल से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगी। सीएनएपी सुविधा चालू होने पर ग्राहक अपने फोन की स्क्रीन पर कॉलर का नाम देख पाएगा। ट्राई ने कहा कि सरकार को एक तय तारीख के बाद भारत में बेचे जाने वाले सभी फोन में सीएनएपी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों को उपयुक्त निर्देश जारी करना चाहिए। मोबाइल फोन कनेक्शन लेते समय भरे जाने वाले ग्राहक आवेदन पत्र (सीएएफ) में दिए गए नाम एवं पहचान विवरण का इस्तेमाल सीएनएपी सेवा के दौरान किया जा सकता है। (Get Rid of Fake Calls)

ट्रूकॉलर एवं भारत कॉलर के विश्वसनीयता पर सवाल 

जहां देशी स्मार्टफोन टूल और ट्रूकॉलर एवं भारत कॉलर जैसे ऐप भी कॉल करने वाले के नाम की पहचान और स्पैम पहचान की सुविधाएं देते हैं। लेकिन ये सेवाएं लोगों से जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं जो हमेशा विश्वसनीय नहीं होती हैं। दूरसंचार नियामक ने सुझाव दिया कि सभी एक्सेस सेवा प्रदाता अपने टेलीफोन ग्राहकों को उनके अनुरोध पर सीएनएपी सेवा मुहैया कराएं। ट्राई ने नवंबर, 2022 में इस संबंध में एक परामर्श पत्र जारी कर हितधारकों, जनता और उद्योग की टिप्पणियां मांगी थीं। (Get Rid of Fake Calls)