Railway Waiting Ticket: कई तरह की होती हैं वेटिंग लिस्ट, झंझट से बचने के लिए जानिए कैसे कन्फर्म होते हैं टिकट....
Railway Waiting Ticket: There are many types of waiting lists, to avoid the hassle, know how tickets are confirmed.... Railway Waiting Ticket: कई तरह की होती हैं वेटिंग लिस्ट, झंझट से बचने के लिए जानिए कैसे कन्फर्म होते हैं टिकट....
Indian Railway :
नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे दुनियाभर में सबसे व्यस्त रेलवे सिस्टम में से एक है और इस देश में रोजाना आमतौर पर 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। यही कारण है कि एक कंफर्म ट्रेन टिकट प्राप्त करना एक मुश्किल काम है। जब किसी यात्री को वेटिंग टिकट मिलता है तो उन्हें बेसब्री से इसके कन्फर्म होने का इंतजार रहता है. वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कई प्रकार की होती हैं. किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है, इसकी जानकारी अक्सर लोगों को नहीं होती है.बता दें कि रेलवे करीब 7 तरह के वेटिंग टिकट जारी करता है, जिसमें से कुछ जल्दी कन्फर्म हो जाते हैं तो कुछ टिकट पर रिजर्वेशन कन्फर्म होने में समय लग जाता है. (Indian Railway)
इन सातों वेटिंग टिकट की अपनी खूबियां और खामियां भी हैं.आज हम आपको वेटिंग लिस्ट के अलग-अलग प्रकारों के बारे में बताएं. आप यहां जानेंगे किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना अधिक रहती है.इसके अलावा इस आर्टीकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे कंफर्म टिकट पा सकते हैं और वेटिंग लिस्ट के झंझट से छुटकारा पा सकते है… (Indian Railway)
रेलवे जारी करता है 7 प्रकार की वेटिंग लिस्ट
वेटिंग लिस्ट (WL) (Indian Railway )
जब आप टिकट बुक कराते हो, तो बहुत बार WL कोड लिखा हुआ आता है। इसका मतलब होता है वेटिंग लिस्ट (Waiting List)। यह वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है. यहां आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है. उदाहरण के लिए अगर टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ है कि आपकी वेटिंग लिस्ट 6 है. मतलब आपका टिकट उस स्थिति में कंफर्म होगा, जब आपके पहले टिकट बुक करने वाले 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें. (Indian Railway)
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (PQWL)
टिकट पर लिखे इस कोड का मतलब होता है पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List). जब किसी लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्हीं दो स्टेशनों के बीच यात्रा की जाती है, तो वेटिंग टिकट PQWL में डाल दिया जाता है. यहां किसी भी स्टेशन पर कंफर्म टिकट यदि रद्द होती है, तो पीक्यूडब्ल्यूएल वाले यात्री का टिकट कंफर्म हो जाता है. (Indian Railway)
RAC (Indian Railway)
आरएसी कोड का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation) आरएसी में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है. इसके बाद जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म होता है और वे यात्रा नहीं करते, तो उनकी बर्थ आरएसी के तौर पर दूसरे यात्रियों को दे दी जाती है. (Indian Railway)
रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (RSWL)
कई बार टिकट पर RSWL कोड लिखा होता है. इसका मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List)। जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है, तो यह कोड आता है.इस तरह के वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने की संभावना काफी कम रहती है. (Indian Railway)
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL)
रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. यह छोटे स्टेशनों का बर्थ का कोटा होता है. इन इंटरमीडिएट स्टेशनों पर वेटिंग टिकट को RLWL कोड दिया जाता है. (Indian Railway)
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (TQWL)
यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होती है. तत्काल में टिकट बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट मे आता है, तो यह कोड दिखाई देता है. इसके कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है.
नो शीट बर्थ (NOSB) (Indian Railway )
रेलवे 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर लेता है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं होती है. ऐसे में पीएनआर स्टेट्स में NOSB कोड दिखाई देता देता है. (Indian Railway)
इस ऐप से मिलेगी कंफर्म टिकट
कई बार जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है. ऐसे में हम सभी तत्काल कोटा के जरिये कन्फर्म टिकट बुक करते हैं. IRCTC ने एक अलग ऐप Confirm tatkal शुरू किया है. इसके माध्यम से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.यह ऐप आप Google Play Store या IRCTC ऐप के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस नए ऐप से चुटकियों में टिकट बुक हो जाती है. (Indian Railway)
Sandeep Kumar
