Nokia Laptops: होगा Nokia का दमदार लैपटॉप लॉन्च, मात्र इतनी हैं कीमत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Nokia Laptops: Nokia's powerful laptop will be launched, only this is the price, know full details... Nokia Laptops: होगा Nokia का दमदार लैपटॉप लॉन्च, मात्र इतनी हैं कीमत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Nokia Laptops: होगा Nokia का दमदार लैपटॉप लॉन्च, मात्र इतनी हैं कीमत, जानिए पूरी डिटेल्स...
Nokia Laptops: होगा Nokia का दमदार लैपटॉप लॉन्च, मात्र इतनी हैं कीमत, जानिए पूरी डिटेल्स...

Nokia Laptops:

 

स्मार्टफोन्स और टीवी के बाद अब फिनलैंड की कंपनी नोकिया पहला लैपटॉप  लॉन्च किया है. IFA 2022 में बड़े-बड़े टेक दिग्गजों ने एक से बढ़कर एक डिवाइस पेश किए हैं। यूरोप के इस टेक शो में Off Global ने भी नए नोकिया प्रोडक्ट अनाउंस किए हैं। यह एक फ्रेंच कंपनी है, जिसके पास Nokia ब्रांड के लैपटॉप बनाने और बेचने का लाइसेंस है।

Off Global ने जर्मनी के बर्लिन शहर में होस्ट होने वाले IFA 2022 पर तीन नए नोकिया प्योरबुक लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें Nokia PureBook Fold, Nokia PureBook Lite और Nokia PureBook Pro डिवाइस शामिल हैं। आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।(Nokia Laptops)

नोकिया प्योरबुक प्रो 15.6 (2022) के फीचर और स्पेसिफिकेशन : 

इसमें कंपनी 1080×1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 15.6 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 250 निट्स का ह। 8जीबी के DDR4 रैम और 512जीबी के SSD स्टोरेज वाले इस लैपटॉप में इंटेल कोर i3-1220P प्रोसेसर लगा है। क्वॉड स्पीकर सेटअप वाले इस लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 2 मेगापिक्सल का वेबकैम ऑफर कर रही है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C 3.2, एक यूएसबी टाइप-A 3.2 पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट शामिल है। फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस लैपटॉप में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 ऑफर किया जा रहा है। इस लैपटॉप में 57Whr की बैटरी लगी है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। (Nokia Laptops)

नोकिया प्योरबुक फोल्ड के फीचर और स्पेसिफिकेशन : 

लैपटॉप में कंपनी 1080×1920 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 14.1 इंच का IPS LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। लैपटॉप में दिया गया यह डिस्प्ले 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 360 डिग्री रोटेट होने वाले इस लैपटॉप में 8जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी का eMMC स्टोरेज दिया गया है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाइप-C 3.2 पोर्ट, वन यूएसबी टाइप-A 3.0 पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। (Nokia Laptops)

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 दिया गया है। इस टचस्क्रीन लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए 1 मेगापिक्सल का वेबकैम और ड्यूल स्पीकर सेटअप भी लगा है। बैटरी की जहां तक बात है तो यह लैपटॉप 38Whr बैटरी के साथ आता है, दो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

नोकिया प्योरबुक लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन भी प्योरबुक फोल्ड वाले ही हैं। दोनों में रोटेटिंग हिंज का फर्क है। प्योरबुक फोल्ड में जहां कंपनी 360 डिग्री रोटेटिंग हिंज दे रही है, वहीं नोकिया प्योरबुक लाइट 135 डिग्री के रोटेटिंग हिंज के साथ आता है। प्योरबुक फोल्ड की थिकनेस 18.6mm और प्योरबुक लाइट की थिकनेस 17.7mm है। दोनों लैपटॉप विंडोज 11 ओएस पर काम करते हैं। (Nokia Laptops)