Personal Loan Interest Rate : SBI, HDFC समेत इन बड़े बैंको ने सस्ता किया पर्सनल लोन, यहाँ देखें नई ब्याज दरें...
Personal Loan Interest Rate: These big banks including SBI, HDFC have made personal loans cheaper, see the new interest rates here... Personal Loan Interest Rate : SBI, HDFC समेत इन बड़े बैंको ने सस्ता किया पर्सनल लोन, यहाँ देखें नई ब्याज दरें...




Personal Loan Interest Rate :
नया भारत डेस्क : पर्सनल लोन खुद में ही एक अहम जिम्मेदारी है, लेकिन सही फैसले लेते हुए आप सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते है। यहां हम आपको कुछ बैंकों के बारे में बताएंगे, जो सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। आपको बता दें कि पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो, वरना बैंक आपकी लोन रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर सकते हैं। यहां हमन ऐसे 5 बैंकों की लिस्ट बनाई है, तो आइये इनके बारे में जानते हैं। (Personal Loan Interest Rate)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
- इस लिस्ट में पहला नाम ICICI बैंक का है, जो आपको कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल लोन देत है। इसमें लोन पर 10.65% से 16% के बीच ब्याज लगाया जाता है।
- इस के साथ बैंक प्रोसेसिंग फी लोन अमाउंट के 2.50% के बराबर होती है।
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
- एचडीएफसी बैंक के साथ आपसे पर्सनल लोन पर सालाना 10.75% 24 % के बीच ब्याज लेता है। शुल्क की बात करें तो लोन पर 4,999 रुपये प्लस जीएसटी की प्रोसेसिंग फी लगती है। (Personal Loan Interest Rate)
- इस बैंक के पर्सनल लोन का टाइम पीरियड 3 से 72 महीने का होत है और आपको 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। (Personal Loan Interest Rate)
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
- इस लिस्ट में तीसरा ना कोटक महिंद्रा बैंक का है। इसके पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 10.99 प्रतिशत से शुरू होत हैं।
- इस बैंक के साथ आप 50,000 से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। प्रोसेसिंग फीस चार्ज लोन अमाउंट का 3 फीसदी होता है। (Personal Loan Interest Rate)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- अगर आपके पास एसबीआई में अकाउंट नहीं है तो भी कस्टमर्स इस बैंक से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
- इसके पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज दर 11.15 प्रतिशत से शुरू होती है।
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- ये बैंक सरकारी कर्मचारियों को पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर यानी 11.75 फीसदी का इंटरेस्ट रेट देता है।
- वहीं पंजाब नेशनल बैंक कॉर्पोरेट कर्मचारियों से 12.75 से 16.25 प्रतिशत ब्याज लेता है, जो उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होता है। (Personal Loan Interest Rate)