PPF SSY Interest Rates: पीपीएफ एनएससी जैसी स्माल सेविंग स्कीम पर सरकार का बड़ा फैसला...सुकन्‍या समृद्धि योजना वालों के खाते में भी आएंगे ब्‍याज के पैसे...

PPF SSY Interest Rates: Government's big decision on small savings scheme like PPF NSC... Interest money will also come in the account of Sukanya Samriddhi Yojana... PPF SSY Interest Rates: पीपीएफ एनएससी जैसी स्माल सेविंग स्कीम पर सरकार का बड़ा फैसला...सुकन्‍या समृद्धि योजना वालों के खाते में भी आएंगे ब्‍याज के पैसे...

PPF SSY Interest Rates: पीपीएफ एनएससी जैसी स्माल सेविंग स्कीम पर सरकार का बड़ा फैसला...सुकन्‍या समृद्धि योजना वालों के खाते में भी आएंगे ब्‍याज के पैसे...
PPF SSY Interest Rates: पीपीएफ एनएससी जैसी स्माल सेविंग स्कीम पर सरकार का बड़ा फैसला...सुकन्‍या समृद्धि योजना वालों के खाते में भी आएंगे ब्‍याज के पैसे...

PPF SSY Interest Rates :

 

अगर आप भी अपने जीवन में पैसे की बचत करते हैं या बचत करने की योजना बना रहे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ समेत छोटी बचत योजनाओं में पैसे जमा करने वाले लोगों को बड़ा लाभ ब्याज के रूप में देने जा रही हैं. सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ समेत पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर आपको अगले माह से अधिक ब्याज मिल सकता है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सरकार छोटी बचत पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है. (PPF SSY Interest Rates)

अगर आप भी अपने जीवन में पैसे की बचत करते हैं या बचत करने की योजना बना रहे तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. केंद्र की मोदी सरकार जल्दी ही सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ समेत छोटी बचत योजनाओं में पैसे जमा करने वाले लोगों को बड़ा लाभ ब्याज के रूप में देने जा रही हैं. सुकन्‍या समृद्धि और पीपीएफ समेत पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर आपको अगले माह से अधिक ब्याज मिल सकता है. अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सरकार छोटी बचत पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है.

केंद्र सरकार हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछले 2 साल से छोटी बचत पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्च में हुई समीक्षा में भी दरें अपरिवर्तित रखी गई थीं. (PPF SSY Interest Rates)

पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें:

यहां हम पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर वर्तमान ब्याज दरें के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल 1 अप्रैल से लागू हुई हैं और इस महीने के अंत तक यानी 30 जून तक वैध रहेंगी.

  • i. पब्लिक प्रोविडेंट फंड: 7.1 फीसदी
  • ii. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट: 6.8 फीसदी
  • iii. सुकन्या समृद्धि योजना: 7.6 फीसदी
  • iv. किसान विकास पत्र: 6.9 फीसदी
  • v. सेविंग डिपॉजिट: 4 फीसदी
  • vi. 1 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
  • vii. 2 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
  • viii. 3 साल की टाइम डिपॉजिट: 5.5 फीसदी
  • ix. 5 साल की टाइम डिपॉजिट: 6.7 फीसदी
  • x. 5 साल की आरडी: 5.8 फीसदी
  • xi. 5 साल की वरिष्ठ नागरिक सेविंग्स स्कीम: 7.4 फीसदी
  • xii. 5 साल मंथली इनकम अकाउंट: 6.6 फीसदी

छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ने की उम्मीद क्यों: 

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में बढ़ती मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए मौद्रिक नीति समिति की दो बैठकों में अपनी रेपो दरों में 90 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. हालांकि इसका मतलब है कि उधारकर्ताओं को कई लोन टेन्योर पर अधिक ब्याज देना होगा. इसका यह भी अर्थ है कि निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल सकता है. रेपो रेट बढ़ने के कारण कई नेशनलाइज्ड और प्राइवेट बैंक अपनी एफडी और आरडी दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. (PPF SSY Interest Rates)