Westinghouse की W2 series TVs: आ गया 'सबसे सस्ता' 4K Google TV, Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए फुल HD और क्वांटम सीरीज 4K Google TV, कमरे को बना डालेगा सिनेमा घर, जाने कीमत...

Westinghouse's W2 series TVs: The 'cheapest' 4K Google TV has arrived, Westinghouse launches Full HD and Quantum series 4K Google TV in India, will make the room a cinema house, know the price... Westinghouse की W2 series TVs: आ गया 'सबसे सस्ता' 4K Google TV, Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए फुल HD और क्वांटम सीरीज 4K Google TV, कमरे को बना डालेगा सिनेमा घर, जाने कीमत...

Westinghouse की W2 series TVs: आ गया 'सबसे सस्ता' 4K Google TV, Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए फुल HD और क्वांटम सीरीज 4K Google TV, कमरे को बना डालेगा सिनेमा घर, जाने कीमत...
Westinghouse की W2 series TVs: आ गया 'सबसे सस्ता' 4K Google TV, Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए फुल HD और क्वांटम सीरीज 4K Google TV, कमरे को बना डालेगा सिनेमा घर, जाने कीमत...

Westinghouse की W2 series TVs :

 

नया भारत डेस्क : अमेरिकन ब्रांड Westinghouse ने भारतीय बाजार में दो W2 सीरीज टीवी और दो Quantum सीरीज टीवी को पेश कर दिया है. यहां हम आपको Westinghouse स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. (Westinghouse की W2 series TVs)

Westinghouse की W2 series TVs

Westinghouse के इन टीवी की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 32 इंच वाला टीवी मिलेगा. Westinghouse सभी टीवी की बिक्री 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है. Westinghouse के 40 इंच के टीवी की कीमत 16,999 रुपये और 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. Westinghouse के इन टीवी के साथ 36W के दो स्पीकर मिलेंगे. इसके अलावा टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है. (Westinghouse की W2 series TVs)

Westinghouse Quantum series Google TVs

Westinghouse Quantum series टीवी, Google TV के साथ, 50-इंच और 55-इंच विकल्पों में उपलब्ध है. ये टीवी HDR10+ सपोर्ट करती है और 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. दोनों मॉडलों की कीमत 27,999 रुपये और 32,999 रुपये है. वेस्टिंगहाउस द्वारा प्रदान की गई Google टीवी की क्वांटम सीरीज एक मीडियाटेक MT9062 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है. (Westinghouse की W2 series TVs)

यह Google टीवी प्लेटफॉर्म पर चलती है और वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट, और 2 यूएसबी पोर्ट की कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करती है. इसमें वॉयस-सक्षम रिमोट और डॉल्बी ऑडियो डीटीएस ट्रूसराउंड टेक्नोलॉजी के साथ 48W की स्टीरियो स्पीकर भी है. (Westinghouse की W2 series TVs)