Do Cooler work in high Ceiling Room : कुछ कमरों में कभी काम नहीं करते कूलर! इसलिए चाहिए ज्यादा कूलिंग, तो आज ही अपनाएँ कूलर की ये ट्रिक...

Do Cooler work in high Ceiling Room: Coolers never work in some rooms! That's why you want more cooling, then adopt this trick of cooler today itself... Do Cooler work in high Ceiling Room : कुछ कमरों में कभी काम नहीं करते कूलर! इसलिए चाहिए ज्यादा कूलिंग, तो आज ही अपनाएँ कूलर की ये ट्रिक...

Do Cooler work in high Ceiling Room : कुछ कमरों में कभी काम नहीं करते कूलर! इसलिए चाहिए ज्यादा कूलिंग, तो आज ही अपनाएँ कूलर की ये ट्रिक...
Do Cooler work in high Ceiling Room : कुछ कमरों में कभी काम नहीं करते कूलर! इसलिए चाहिए ज्यादा कूलिंग, तो आज ही अपनाएँ कूलर की ये ट्रिक...

Do Cooler work in high Ceiling Room :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी के मौसम में सिर्फ ठंडक में ही रहने का दिल करता है. इस तरह के मौसम में पंखे में काम नहीं बन पाता है, और कूलर, एसी लगाने पर ही कुछ राहत मिलती है. हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास AC तो नहीं, लेकिन हां कूलर तो ज़रूर है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके घर पर कूलर लगा हुआ है फिर भी उन्हें ठंडी हवा नहीं मिलती है. (Do Cooler work in high Ceiling Room)

इसके कई कारण हो सकते हैं, जिसमें से एक ये भी हो सकता है कि आपके कमरे के साइज़ के हिसाब से आपका कूलर का साइज़ सही न हो. आइए जानते हैं किस तरह के कमरे में कूलर ठीक से काम नहीं कर पाते हैं?

कहा जाता है कि जिस कमरे की सीलिंग काफी ऊंची रहती है, उस रूम में कूलर ठीक से कूलिंग नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह ये है कि हाई सीलिंग वाले कमरे में एयर कूलर सही से हवा को सर्कूलेट नहीं कर पाता है, और कमरा ठंडा होने में या तो बहुत समय लग जाता है, और ठंडक भी वैसी नहीं हो पाती है जिसकी सभी को उम्मीद रहती है. (Do Cooler work in high Ceiling Room)

इसलिए आपको कूलर खरीदने से पहले ये ज़रूर चेक करना होगा कि आपके कमरे के हिसाब से कौन सा कूलर ठीक से काम करेगा. एयर कूलर तीन तरह के आते हैं-पर्सनल, टावर और डेजर्ट. 200 वर्ग फुट तक के एरिया के लिए पर्सनल या टावर एयर कूलर लगाना सही साबित हो सकता है. इन कूलर में भरा हुआ पानी कम से कम 8 घंटे तक आराम से चल जाता है. हालांकि ये मौसम पर भी निर्भर करता है कि कितनी नमी और सूखापन है. (Do Cooler work in high Ceiling Room)

दूसरी तरफ अगर आपको 200 से 550 वर्ग फुट तक के कमरे को ठंडा करना है तो डेजर्ट एयर कूलर खरीदने एक सही विकल्प हो सकता है. डेज़र्ट एयर कूलर का इस्तेमाल ज़्यादातर शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में किया जाता है. ये आमतौर पर पर्सनल एयर कूलर से बड़े होते हैं और बड़े कमरों को ठंडा करने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. इसमें बड़ी पानी की टंकी होती है और उनके पंखे भी बड़े होते हैं डेज़र्ट एयर कूलर अगर छत पर खूले एरिया में रखे जाएं तो ज़्यादा बेहतर तरीके से काम करते हैं. (Do Cooler work in high Ceiling Room)