NPS Account : पेंशन को लेकर आयी अच्छी खबर ! इस सरकारी स्कीम में करें निवेश ! आराम से गुजरेगी लाइफ, जानिए इस स्‍कीम के फायदे...

NPS Account: Good news about pension! Invest in this government scheme! Life will pass comfortably, know the benefits of this scheme... NPS Account : पेंशन को लेकर आयी अच्छी खबर ! इस सरकारी स्कीम में करें निवेश ! आराम से गुजरेगी लाइफ, जानिए इस स्‍कीम के फायदे...

NPS Account :  पेंशन को लेकर आयी अच्छी खबर ! इस सरकारी स्कीम में करें निवेश ! आराम से गुजरेगी लाइफ, जानिए इस स्‍कीम के फायदे...
NPS Account : पेंशन को लेकर आयी अच्छी खबर ! इस सरकारी स्कीम में करें निवेश ! आराम से गुजरेगी लाइफ, जानिए इस स्‍कीम के फायदे...

NPS Account : 

 

आपकी तरफ से क‍िया गया न‍िवेश बुरे वक्‍त में पर‍िवार के काम आ जाता है. इसल‍िए यद‍ि आप भी चाहते हैं क‍ि क‍िसी परेशानी में या आपकी अनुपस्थिति में पर‍िवार को आर्थ‍िक रूप से मजबूती म‍िले तो आप आज ही रेगुलर इनकम (Regular Income) का इंतजाम कर सकते हैं. (NPS Account)

60 साल की उम्र पर म‍िलेगा न‍िवेश क‍िया गया पैसा :

इसके लिए आपको आज नहीं तो कल नेशनल पेंशन स‍िस्‍टम (National Pension System) (NPS) में न‍िवेश शुरू कर देना चाह‍िए. आप पर‍िवार के क‍िसी भी सदस्‍य के नाम पर यह खाता खुलवा सकते हैं. उदाहरण के ल‍िए आप पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का खाता खोल सकते हैं. इसमें न‍िवेश क‍िया पैसा आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर म‍िलेगा. साथ ही हर महीने पेंशन के रूप में भी रेगुलर इनकम होगी.

मैच्‍योर‍िटी के बाद म‍िलेगी हर महीने पेंशन :

एनपीएस खाते के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं क‍ि पत्नी या पर‍िवार के ज‍िस सदस्‍य के नाम आपने यह खाता खुलवाया है उनको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी पत्‍नी या कोई दूसरा शख्‍स 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर निर्भर भी नहीं रहेंगे. (NPS Account)

क्‍या है नेशनल पेंशन सिस्टम :

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक लंबी अवध‍ि का न‍िवेश प्‍लान है. इसे जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. बाद में मांग होने पर इसे साल 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए ओपन कर द‍िया गया. कोई भी व्यक्ति अपनी वर्क‍िंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित न‍िवेश कर सकता है. जमा हुए फंड के एक हिस्से को वह एक मुश्‍त निकाल सकता है. बची हुई राश‍ि का यूज वह रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन के लिए कर सकता है. इसमें आप हर महीने या सालाना पैसे जमा कर सकते हैं. (NPS Account)

दो तरह के होते हैं NPS अकाउंट :

NPS में सभी तरह के टैक्‍स बेनेफिट लेने के लिए टियर 1 अकाउंट जरूर चुनना चाहिए. एनपीएस में दो तरह के अकाउंट टियर 1 और टियर 2 खोले जा सकते हैं. इसमें टियर 1 पेंशन अकाउंट होता है और टियर 2 वॉलेंटरी सेविंग्‍स अकाउंट. टियर 1 अकाउंट कोई भी शख्स खोल सकता है लेकिन टियर-2 अकाउंट तभी खोला जा सकता है, जब आपके पास टियर-1 अकाउंट हो. (NPS Account)

NPS से कैसे बचेगा एक्‍स्‍ट्रा टैक्‍स :

NPS में एक्‍स्‍ट्रा टैक्‍स बेनेफिट होता है. एनपीएस के अंतर्गत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर एक्‍स्‍ट्रा टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं, तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. (NPS Account)

ऐसे समझ‍िए एनपीएस का गण‍ित :

आप 1,000 रुपये महीने से NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप 60 साल की उम्र से ज्‍यादा तक भी NPS अकाउंट कंटीन्‍यू रख सकते हैं. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि आपने अपनी पत्‍नी का 30 साल की उम्र में NPS अकाउंट खोला है और आप उसमें हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. इस राश‍ि पर यद‍ि 10 प्रत‍िशत सालाना रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.13 करोड़ रुपये होंगे. 

  • उम्र : 30 साल
  • निवेश की कुल अवधि : 30 साल 
  • मंथली कंट्रीब्यूशन : 5,000 रुपये
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 10 प्रत‍िशत सालाना
  • कुल मैच्योरिटी अमाउंट : 1,13,02,440 रुपये
  • एन्युटी इनवेस्‍टमेंट : 45,20,976 रुपये
  • मंथली पेंशन : 44,812 रुपये