Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant : नथिंग यूज़र्स की हो गई मौज! कंपनी लेकर आई है ChatGPT Voice Assistant का नया फीचर, एक कमांड में पूरा होगा काम, तुरंत कर ले ये सेटिंग...
Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant: Nothing users have fun! The company has brought a new feature of ChatGPT Voice Assistant, the work will be completed in one command, do these settings immediately... Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant : नथिंग यूज़र्स की हो गई मौज! कंपनी लेकर आई है ChatGPT Voice Assistant का नया फीचर, एक कमांड में पूरा होगा काम, तुरंत कर ले ये सेटिंग...




Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant :
नया भारत डेस्क : नथिंग कंपनी ने अपने यूजर्स को एक कमाल का अपडेट दिया है। लेटेस्ट अपडेट से यूजर्स एक्सपीरियंस पहले से काफी ज्यादा बदलने वाला है। नए अपडेट में नथिंग ने यूजर्सस को ChatGPT, होम स्क्रीन और क्विक बटन पैनल दिया है। नए फीचर्स से यूजर्स के कई सारे काम बेहद आसान होने वाले हैं। आपको बता दें कि चैटजीपीटी, ओपनएआई का चैटबॉट है। कंपनी ने इसे पिछले साल एंड्रॉयड आईओएस और वेब के लिए रिलीज किया था। लॉन्च होने के बाद से यह टेक वर्ल्ड में जबरदस्त रूप से छाया हुआ है। (Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant)
नथिंग यूजर्स अब अपने फोन को चैटजीपीटी और एआई की मदद से डिवाइस को हैंड फ्री मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 में ग्राहक अब शॉर्टकट के जरिए डायरेक्ट होम स्क्रीन पर आ सकते हैं। इतना ही नहीं नई क्विक सेटिंग से यूजर्स तुरंत चैटजीपीटी को वॉइस कमांड दे सकते हैं। बता दें कि नथिंग में यह नया वाइस कमांड गूगल असिस्टेंट और ऐपल सीरी की तरह काम करता है। (Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant)
एक कमांड में होंगे सारे काम
आपको बता दें कि नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके दोनों फोन पर आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नथिंग फोन 1 और नथिंग फोन 2 के यूजर्स को चैटजीपीटी एक्सेस के लिए क्विक सेटिंग शॉर्टकट मिला है। उन्होंने बताया कि यूजर्स इसे वाइस असिस्टेंट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। (Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant)
इन फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए नथिंग यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से चैटजीपीटी का ऑफिशियल वर्जन इंस्टाल करना होगा। इसके बाद यूजर्स क्विक सेटिंग्स पैनल और क्विक सेटिंग विजेट में एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के शार्टकट को आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके बाद जैसे ही यूजर्स शार्टकट आईकन पर टैप करेंगे चैटजीपीटी वाइस असिस्टेंट शुरू हो जाएगा। (Nothing Features of ChatGPT Voice Assistant)