PPF Update : नए साल में PPF को लेकर बड़ा अपडेट, अब बिल्कुल भी नहीं कर पाओगे ये काम....
PPF Update: Big update regarding PPF in the new year, now you will not be able to do this work at all.... PPF Update : नए साल में PPF को लेकर बड़ा अपडेट, अब बिल्कुल भी नहीं कर पाओगे ये काम....




PPF Update :
नया भारत डेस्क : साल 2023 का आगाज हो चुका है. नए साल में लोगों को नई उम्मीदें भी काफी होगी. ये उम्मीदें हर शख्स की अलग-अलग हो सकती है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सुरक्षित और लंबित धनरराशि होता है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित है. इसमें आप अपने धन को सुरक्षित रूप से जमा करते हैं और पर्याप्त ब्याज प्राप्त करते हैं. PPF आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है यदि आप अपने धन को लंबी समयावधि तक सुरक्षित रूप से जमा करना चाहते हैं. (PPF Update)
सरकार की ओर से कई लंबी अवधि की निवेश स्कीम भी चलाई जा रही है, जिसमें लोग लंबे समय के लिए बचत और निवेश कर सकते हैं. इन्हीं स्कीम में से एक पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी शामिल है. (PPF Update)
पीपीएफ :
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस स्कीम में 15 सालों तक निवेश करने की सुविधा दी जाती है. इस स्कीम में निवेश करने पर पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल के बाद होती है. वहीं अगर 15 साल बाद भी इस स्कीम को आगे जारी रखनी है तो पीपीएफ अकाउंट को पांच-पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. (PPF Update)
पीपीएफ अकाउंट :
वहीं इस स्कीम में खाता खुलवाने को लेकर भी कुछ नियमों का पालन करना होता है. वहीं भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकता है. अगर कोई एनआरआई या एचयूएफ पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहता है तो वो नहीं खुलवा पाएगा. इसके साथ ही बच्चों के नाम पर पीपीएफ खाता खुलवाने पर कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए. (PPF Update)
पीपीएफ में इंवेस्टमेंट :
पीपीएफ के जरिए लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और टैक्स में भी छूट हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. हालांकि पीपीएफ में निवेश करने वालों को नए साल पर एक अहम जानकारी को जान लेनी चाहिए. इससे कई सारी चीजें आसान भी हो सकती है. (PPF Update)
खोल सकते हैं एक अकाउंट :
दरअसल, नए साल पर ये जानकारी जान लेनी चाहिए कि सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ में एक व्यक्ति एक बार ही अकाउंट खोल सकता है. वहीं 12 दिसंबर 2019 के बाद खोले गए एक से ज्यादा पीपीएफ खाते को बंद कर दिया जाएगा और कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा कई पीपीएफ खातों को मर्ज करने की भी मनाही है. (PPF Update)
पीपीएफ अकाउंट ओपनिंग :
अगर पीपीएफ खाता बच्चों के नाम पर खोलना चाहते हैं तो दादा-दादी अपने पोते-पोतियों के नाम पर पीपीएफ खाता नहीं खोल सकते हैं. लेकिन अगर यह राशि माता-पिता/अभिभावक को दी जाती है तो वो अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर खाता खोल और संचालित कर सकते हैं. ऐसे में पीपीएफ खाता खोलते वक्त इस कंडीशन का ध्यान रखा जाना चाहिए. (PPF Update)