How To Recover Wi-Fi Password : क्या आप भी भूल गये है अपना Wi-Fi पासवर्ड ? तो परेशान ना हों, ऐसे लगा सकते हैं पता, जानें पूरा प्रोसेस...
How To Recover Wi-Fi Password: Have you also forgotten your Wi-Fi password? So don't worry, you can find out this way, know the complete process... How To Recover Wi-Fi Password : क्या आप भी भूल गये है अपना Wi-Fi पासवर्ड ? तो परेशान ना हों, ऐसे लगा सकते हैं पता, जानें पूरा प्रोसेस...




How To Recover Wi-Fi Password :
नया भारत डेस्क : आमतौर पर सलाह दी जाती है कि लोगों को अपना वाई-फाई पासवर्ड बदलते रहना चाहिए. क्योंकि इससे वाई-फाई पावर्स को क्रैक करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप ही अपने वाई-फाई वासवर्ड को भूल जाएं, तो दिक्कत हो सकती है. लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. आप दोबारा से वाई-पाई पासवर्ड का पता लगा सकते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस. (How To Recover Wi-Fi Password)
ऐसे तो आपको इंटरनेट पर कई ऐप्स मिलेंगे, जो दावा करते हैं कि उनकी मदद से आप वाई-फाई पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, पर Windows कंप्यूटर के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास पीसी का एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस ना हो, तो भी इन सुझावों का पालन करके वाई-फाई पासवर्ड जान सकते हैं. एक बात ध्यान रखें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब सिक्योरिटी, पर्सनल पर सेट किया हुआ हो. अगर आप किसी एंटरप्राइज नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, या फिर ऑफिस वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पासवर्ड नहीं जान पाएंगे. (How To Recover Wi-Fi Password)
- वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर लें. फिर Start > Control Panel > Network and Sharing Centre मे जाएं. Windows 8 कंप्यूटर पर आप Windows key + C टैप कर सकते हैं, इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और Network and Sharing Center खोजें.
- लेफ्ट साइडबार में चेंज एडप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- आप जिस वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर राइट-क्लिक करें. फिर स्टेटस पर क्लिक करें.
- वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करें.
- सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें.
- अब आप वाई-फाई नेटवर्क का नाम और छिपा हुआ पासवर्ड देख पाएंगे. शो कैरेक्टर्स पर चेक करने से आपका सेव किया हुआ पासवर्ड दिखने लगेगा. (How To Recover Wi-Fi Password)