E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी ! दूसरी किस्त 1000रूपये इस तारीख को खातों में आएंगे, जाने अन्य डिटेल...
E-Shram Card: Good news for E-Shram card holders! The second installment of 1000 rupees will come in the accounts on this date, know other details... E-Shram Card : ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी ! दूसरी किस्त 1000रूपये इस तारीख को खातों में आएंगे, जाने अन्य डिटेल...




E-Shram Card Portal :
ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। ई-श्रम के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जल्द ही पात्र लाभार्थियों के खाते में आने वाली है। यदि आपने अबतक इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप इसके लाभ से वंचित रह सकते हैं। अगर आप ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े हैं तो यह खबर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
दरअसल ई-श्रम कार्ड आपको सिर्फ 500 रुपए का अनुदान ही नहीं देता है। बल्कि इसके तहत सरकार दर्जनों लाभ दे रही है। इसलिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। यदि आप इसके लिए पात्र हैं तो आप जल्द से जल्द इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। (E-Shram Card Portal)
इस आंकड़े के मुताबिक ई-श्रम पोर्टल पर अबतक 18 करोड़ से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इसका फायदा उठा रहे हैं। यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आप 2 लाख रुपये तक के पीएम सुरक्षा बीमा योजना बीमा कवर के लिए पात्र हैं । एक श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति विकलांग है तो 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
हर कोई अपने घर में रहना चाहता है। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है तो आपको इस योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे भी दिए जाएंगे। साथ ही, ई-श्रम कार्डधारकों को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के कार्यक्रमों से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा। (E-Shram Card Portal)
इस दिन आ सकती है दूसरी किस्त :
खबरों के मुताबिक सरकार जल्द ही ई-श्रम योजना के तहत मिलने वाली दूसरी किस्त जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जून महीने के शुरुआत में लाभार्थियों को दूसरी किस्त के पैसे जारी किए जा सकती है। (E-Shram Card Portal)
पैसे आए या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक :
- जब भी दूसरी किस्त जारी होती है, तब आप बेहद आसान तरीकों से ये जान सकते हैं कि आपके खाते में ये पैसे आए हैं या नहीं। सबसे पहले इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है, जिसमें पैसे आपके खाते में पहुंचने की जानकारी दी जाती है।
- अगर आपके मोबाइल पर किसी कारणवश मैसेज नहीं आया है, तो ऐसी स्थिति में आप बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। इस तरीके से भी आप जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं। (E-Shram Card Portal)
ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन :
यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होना चाहिए। आपको किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए। (E-Shram Card Portal)
ई-श्रमिक पोर्टल पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन :
ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है। आप आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद आप फॉर्म फिल करें। इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
- ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाएं। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर पर ओपीटी आएगा। इसे दर्ज करें.
- इससे पंजीकरण पेज खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा। मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.
- जिन श्रमिकों के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह नजदीकी सीएससी पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. (E-Shram Card Portal)