Xiaomi 13 Ultra: Xiaomi 13 Ultra के साथ लॉन्च होगा नेकलेस की तरह दिखने वाला Mi Band 8, ये हैं फीचर्स और डिजाइन...
Xiaomi 13 Ultra: Mi Band 8, which looks like a necklace, will be launched with Xiaomi 13 Ultra, these are the features and design... Xiaomi 13 Ultra: Xiaomi 13 Ultra के साथ लॉन्च होगा नेकलेस की तरह दिखने वाला Mi Band 8, ये हैं फीचर्स और डिजाइन....




Xiaomi 13 Ultra :
नया भारत डेस्क : Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप Xiaomi 13 Ultra की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है। फोन की लॉन्चिंग 18 अप्रैल को होने जा रही है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस शाओमी 13 अल्ट्रा को Leica ब्रांडिंग कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ Summicron लेंस और Sony IMX989 और Sony IMX858 सेंसर मिलेंगे। (Xiaomi 13 Ultra)
अब कंपनी ने अपने नए फिटनेस बैंड Mi Band 8 की लॉन्चिंग भी कंफर्म कर दी है। शाओमी 13 अल्ट्रा की लॉन्चिंग के साथ ही Mi Band 8 की भी लॉन्चिंग 18 अप्रैल को होने जा रही है। Mi Band 8 को कई सारे नए बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। Xiaomi की चाइनीज साइट ने भी Mi Band 8 की पुष्टि की है। Mi Band 8 के साथ पिल शेप का डायल मिलेगा। इसके अलावा इसमें एमोलेड डिस्प्ले भी मिलेगी। (Xiaomi 13 Ultra)
कंपनी के को-फाउंडर Lei Jun ने भी Mi Band 8 की लॉन्चिंग की पुष्टि चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए की है। Mi Band 8 को नेकलेस की तरह पहना भी जा सकता है। Mi Band 8 के साथ तमाम तरह के बेसिक एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा Mi Band 8 में हेल्थ फीचर्स जैसे ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और लो SpO2 अलार्म के साथ 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग मिलेगा। (Xiaomi 13 Ultra)
Mi Band 8 का एक प्रो मॉडल भी लॉन्च होगा जिसमें इनबिल्ट जीपीएस मिलेगा। बता दें कि Xiaomi Mi Band 7 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज और पिंक कलर में पेश किया गया है। Mi Band 7 की शुरुआती कीमत 249 चीनी युआन यानी करीब 2,900 रुपये है। वहीं इसके नॉन-NFC वेरियंट की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,500 रुपये है। (Xiaomi 13 Ultra)