PM Kisan 15th Installment : किसानो के लिए बड़ी खबर! पीएम किसान की 15वीं किस्त को लेकर अर्जेंट नोटिस, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...
PM Kisan 15th Installment: Big news for farmers! Urgent notice regarding 15th installment of PM Kisan, complete this important work immediately... PM Kisan 15th Installment : किसानो के लिए बड़ी खबर! पीएम किसान की 15वीं किस्त को लेकर अर्जेंट नोटिस, तुरंत निपटा ले ये जरुरी काम...




PM Kisan 15th Installment :
नया भारत डेस्क : अपर निदेशक (शष्य) डीपी त्रिपाठी ने बताया कि किसानों को 30 सितंबर तक ईकेवाईसी कराने को कहा गया है। जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ नहीं है वे पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवा लें। ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त उनके खाते में नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान पोर्टल पर जाकर या मोबाइल में पीएम किसान जीओआई एप डाउनलोड कर ईकेवाईसी सत्यापन करा सकते हैं। (PM Kisan 15th Installment)
16 लाख किसान 15वीं किस्त से रहेंगे वंचित
कृषि विभाग के लाख प्रयास के बाद भी किसान ईकेवाईसी नहीं करा रहे हैं। अभी भी राज्य के दस लाख किसानों ने ईकेवाईसी सत्यापन नहीं कराया है। वहीं, छह लाख किसानों ने ईकेवाईसी तो करा लिया है लेकिन इनका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐेसे किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। (PM Kisan 15th Installment)