Stock Market: शेयर बाजार में कमाई करने के लिए ऐसे खोले खास खाता, कुछ ही महीनों में बन जायेंगे करोड़पति. जानिए इससे जुड़ी सभी बातें....
Stock Market: Open a special account like this to earn in the stock market, you will become a millionaire in a few months. Know all the things related to this.... Stock Market: शेयर बाजार में कमाई करने के लिए ऐसे खोले खास खाता, कुछ ही महीनों में बन जायेंगे करोड़पति. जानिए इससे जुड़ी सभी बातें....




How to Earn Money from Stock Market:
नया भारत डेस्क : इन दिनों डीमैट अकाउंट (Demat Account) खुलवाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आजकल इक्विटी मार्केट (Equity Market) में लोगों का इंट्रस्ट काफी बढ़ता जा रहा है. डीमैट अकाउंट खोलने के बाद निवेशक कहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बारे में एक्सपर्ट ने जानकारी दी है. आज हम आपको बताएंगे कि नया अकाउंट ओपन करने के बाद आपको स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए या फिर म्यूचुअल फंड से शुरुआत करनी चाहिए. (Stock Market Update)
अगर आप स्टॉक में निवेश कर अच्छा आमदनी करना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप खुद बेहतर स्टॉक कैसे खोज सकते हैं. दरअसल शुरुआत में आपको किन स्टॉक्स में पैसा लगाना है इसको लेकर सभी के दिमाग में काफी कंफ्यूजन रहता है लेकिन अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको पहले स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहिए या फिर म्यूचुअल फंड से शुरुआत करनी चाहिए. (Stock Market Update)
लार्जकैप शेयरों में करना चाहिए निवेश :
Wright Research की फाउंडर सोनम श्रीवास्तव के मुताबिक, नए निवेशकों को मार्केट में लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना चाहिए और अगर उनका बजट छोटा है तो उन्हें निफ्टी ईटीएफ या बैंकनिफ्टी आदि के साथ जाना चाहिए. (Stock Market Update)
किन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव?
इसके अलावा अगर आप आज की तारीख में बाजार में एंट्री करने की सोच रहे हैं तो इस समय बाजार के रुख को देखते हुए निवेशक ITC, Tata Motors, Reliance और SBI जैसे शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं. आईटीसी और एसबीआई छोटी कीमत वाले शेयर हैं तो आप इनमें 5000 लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. (Stock Market Update)
जादुई रिटर्न की नहीं करनी चाहिए उम्मीद :
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, उन्हें स्टॉक के व्यवहार को सीखने और देखने में अधिक समय लगाना चाहिए. उन्हें जादुई रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए बल्कि वास्तविक लाभ पाने के लिए लंबी अवधि की प्रतीक्षा करनी चाहिए. (Stock Market Update)
SBI में भी रही तेजी :
इसके अलावा अगर एसबीआई के शेयर की बात करें तो आज के कारोबारी सत्र के बाद कंपनी का स्टॉक 4.65 फीसदी यानी 537.35 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 4.35 फीसदी बढ़ा है. (Stock Market Update)
ITC के शेयरों में रही बंपर तेजी :
ITC के शेयरों में इस समय शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज भी कंपनी का शेयर तेजी के साथ 335.90 के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक ने निवेशकों को 1.73 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर 6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो उस अवधि में स्टॉक में 30.88 फीसदी यानी 79.25 रुपये की तेजी आई है. (Stock Market Update)