Reliance Jio Plan : Jio के इस धांसू प्लान में मिलता है अनलिमिटेड डेटा, साथ ही ये कई और भी बेनिफिट्स, जाने वैलिडिटी और कीमत...
Reliance Jio Plan: In this amazing plan of Jio, you get unlimited data, along with many other benefits, know validity and price... Reliance Jio Plan : Jio के इस धांसू प्लान में मिलता है अनलिमिटेड डेटा, साथ ही ये कई और भी बेनिफिट्स, जाने वैलिडिटी और कीमत...




Reliance Jio Plan :
नया भारत डेस्क : जियो का 219 रुपये वाला प्लान ग्राहकों के बीच हिट है। Jio प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। यह प्लान आपकी जेब पर उतना महंगा नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं इस योजना की खासियतों के बारे में… (Reliance Jio Plan)
Jio 219 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 219 रुपये वाले प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जियो के ए प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा मिलेगा। ग्राहकों को 14 दिनों में कुल 42GB डेटा मिलेगा। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी। स्कीम के तहत 25 रुपये का वाउचर मिलेगा. इस वाउचर का इस्तेमाल करने पर आपको 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। (Reliance Jio Plan)
रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान 399 रुपये
रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा भी मिलता है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को 28 दिनों में कुल 84GB डेटा मिलेगा। आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का लाभ भी मिलेगा। जियो इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 61 रुपये का वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का उपयोग करके आप 6GB अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं। (Reliance Jio Plan)