DAP Rate: रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद के नए रेट हुए जारी, अब इस रेट में मिलेगी खाद की बोरी, पढ़िए पूरी डिटेल्स...
DAP Rate: New rates of DAP fertilizer have been released for Rabi crops, now a sack of manure will be available in this rate, read full details... DAP Rate: रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद के नए रेट हुए जारी, अब इस रेट में मिलेगी खाद की बोरी, पढ़िए पूरी डिटेल्स...




DAP Khad Price Update :
नया भारत डेस्क : रबी की फसलों के लिए डीएपी खाद के नए रेट हुए जारी, अब डीएपी की एक बोरी की दर ऐसे रहेगा दुनिया के सबसे कठिन कार्यों में से एक खेती करना, अगर आप भी किसान हैं तो आप भी जानते होंगे कि खेती पिछले महीने डीएपी और यूरिया उर्वरकों की कीमतों को लेकर बड़ी चर्चा चल रहे है। जून 2022 की वही शुभ रात्रि, कई राज्यों में खाद और डीएपी के नए दाम कई राज्यों में बिक चुके हैं।खाद की समस्या से किसानों को दूसरे राज्यों से खाद खरीदना पड़ रहा है. नई कीमतों के आने के बाद किसान खाद को लेकर काफी परेशान और प्रभावित नजर आ रहा है, अगर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की बात करें, जहां बिहार और नेपाल की सीमा लगी हुई है, तो बिहार और नेपाल के नागरिक हैं उस क्षेत्र में खेती भी करते हैं। कृषि करने के लिए DAP खाद और यूरिया खाद के लिए पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में जाना पड़ता है। (DAP Khad Price Update)
वर्तमान में देखें उर्वरक बोरियों का रेट -
यदि वर्तमान में बाजार में डीएपी और यूरिया उर्वरकों की कीमतों को उर्वरक में डीएपी के वर्तमान मूल्य पर 1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग की दर से बेचा जा रहा है, यदि इसकी नई कीमत देखी जाती है, तो वर्तमान में यह है 150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की वृद्धि। गया है। कुल मिलाकर नई कीमतें 1350 प्रति बोरी पर देखी जा रही हैं। (DAP Khad Price Update)
यूरिया और डीएपी उर्वरकों की कीमतें भी बढ़ रही हैं -
देश में डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल होने वाले डीजल पेट्रोल के कारण डीएपी और यूरिया उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी से किसान परिवार अपनी फसलों को लेकर काफी परेशान है ये समस्याएं दोगुनी हो रही हैं, यहां केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हित में कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। (DAP Khad Price Update)
यूरिया, डीएपी और एनपीके उर्वरकों की एक बोरी का रेट देखें -
45 किलो यूरिया की एक बोरी के लिए किसान को सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपये देने परेगा।
वही DAP किसानों को 350 में 50 किलो सब्सिडी की बोरी के साथ प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा एनपीके खाद खरीदने वाले किसानों को 50 किलो की बोरी 14 से 70 रुपये की सब्सिडी के साथ दी जाएगी।
MOP उर्वरक सब्सिडी व नए भाव से लाभार्थी किसान को 50 किलो बोरी 17 ₹ 100 में मिलेगी। (DAP Khad Price Update)