Jio Plan : Jio के इस सस्ते प्लान ने मचा दी धूम! एक रीचार्ज में Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar सब फ्री, 300Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डाटा, जानिए कैसे....
Jio Plan: This cheap plan of Jio created a buzz! Amazon Prime, Netflix and Disney+ Hotstar all free, 300Mbps speed and unlimited data in one recharge, know how.... Jio Plan : Jio के इस सस्ते प्लान ने मचा दी धूम! एक रीचार्ज में Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar सब फ्री, 300Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डाटा, जानिए कैसे....




Jio Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : सेल किसे नहीं पसंद है हर कोई चाहता है जो चीज उसे चाहिए उसे कम से कम दाम में मिल जाए। उसमें भी अगर कुछ फ्री मिल जाए तब तो बात ही बन जाएगी। आज ऐसे कई रीचार्ज प्लान्स हैं, जिनके साथ यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है. वहीं JioFiber के मंथली प्लान के साथ Amazon Prime, Netflix और Disney+ Hotstar सब फ्री मिलते हैं. (Jio Recharge Plan)
लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए अलग से उनके लिए भुगतान करना पड़ता है। हालांकि टेलिकॉम कंपनियां कई ऐसे प्लान्स दे रही हैं, जिनके साथ अतिरिक्त फायदों के तौर पर OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। हम एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके साथ Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar सभी का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है। (Jio Recharge Plan)
ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स या तो किसी एक OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन देते हैं, या फिर उनमें ज्यादा डाटा का फायदा नहीं मिलता। हम जिस प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, वह रिलायंस जियोफाइबर का प्रीपेड प्लान है। यानी कि अगर आपके पास जियोफाइबर का कनेक्शन है, तो इससे प्लान के साथ रीचार्ज करने का विकल्प मिलेगा। बता दें, यह प्लान अनलिमिटेड डाटा के अलावा अन्य फायदे भी देता है। (Jio Recharge Plan)
जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स को मिलता है ये फायदा :
रीचार्ज प्लान का फायदा जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स को मिलता है और यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आप चाहें तो जियोफाइबर लगवा सकते हैं या फिर अपने मौजूदा प्रीपेड जियोफाइबर कनेक्शन में इसकी मदद से रीचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान 300Mbps की टॉप स्पीड का फायदा भी जियोफाइबर सब्सक्राइबर्स को देता है। (Jio Recharge Plan)
कंपनी देती है इन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन :
प्लान में Netflix Basic, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar के अलावा Voot Select, Sony Liv, ZEE5, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal+, Lionsgate Play, Discovery+, ShemarooMe, Eros Now, AltBalaji, JioCinema और JioSaavn का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। (Jio Recharge Plan)
जियोफाइबर प्लान में मिलते हैं अन्य ढेरों बेनिफिट्स :
जियोफाइबर प्लान की कीमत 1,499 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जाती है। इस प्लान के साथ 300Mbps की अपलोड और 300Mbps की डाउनलोड स्पीड का फायदा मिल जाता है। हालांकि, इस प्लान की कीमत पर 18 पर्सेंट GST का भुगतान अलग से करना पड़ता है। (Jio Recharge Plan)