Apple iPhone 13 Offer: खुशखबरी ! iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बम्पर सेल…
Apple iPhone 13 Offer: Good News! Biggest discount ever on iPhone 13, bumper sale on Flipkart… Apple iPhone 13 Offer: खुशखबरी ! iPhone 13 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बम्पर सेल…




Apple iPhone 13 Offer:
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज से बिक बचत धमाल सेल (Big Bachat Dhamaal Sale) शुरू हुई है एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज़ को पिछले हफ्ते लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज का इंतज़ार लोगों को काफी दिनों से था. कुछ लोग नए आईफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ लोग नए फोन के आने पर पुराने आईफोन के ऑफर्स की राह देख रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं जो नए आईफोन की लॉन्चिंग के साथ पुराने आईफोन के सस्ता होने का इंतज़ार करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. (Apple iPhone 13 Offer)
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल 2022 की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. ई-कॉमर्स कंपनी ने ऐपल आईफोन 11, ऐपल आईफोन 13, और आईफोन 12 के ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. दी गई जानकारी के मुताबिक ऐपल आईफोन 13 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल में आईफोन 13 को ग्राहक 49,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक ICICI बैंक और Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर करके आईफोन को और भी सस्ते में घर लाया जा सकता है. इसका मतलब ग्राहक इसपर 10% की छूट पा सकते हैं. (Apple iPhone 13 Offer)
बता दें ऐपल आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 मिनी को पिछले साल लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई. वहीं आईफोन 13 के 256GB को 79,900 और 512GB को 99,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले यानी एक्सचेंज ऑफर पर 17,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. (Apple iPhone 13 Offer)
Flipkart Big Billion Days सेल 2022 के दौरान उपलब्ध सभी ऑफर्स को मिलाकर देखें तो आपको ये आईफोन 13, 35,000 रुपये से कम कीमत में मिल सकता है. बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान नो कॉस्ट ईएमआई और स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा. (Apple iPhone 13 Offer)
आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशंस…Apple iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1-इंच का Super रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, और इसमें ग्राहकों को कंपनी का A15 Bionic चिपसेट मिलता है. (Apple iPhone 13 Offer)
कैमरे के तौर पर ग्राहकों को इस फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग मिलती है. इसमें 12 मेगापिक्सल का TrueDepth फ्रंट कैमरा मिलता है, जो कि नाइट मोड के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये फोन 17 घंटे के वीडियो प्लेबैक टाइम के साथ आ सकता है. (Apple iPhone 13 Offer)