UIDAI UPDATE : 10 साल पुराने आधार कार्डधारकों को सरकार दे रही ये सुविधा, तय तारीख तक निपटा ले ये जरुरी काम, जाने डिटेल...
UIDAI UPDATE: Government is providing this facility to 10 year old Aadhar card holders, complete these important tasks by the due date, know the details... UIDAI UPDATE : 10 साल पुराने आधार कार्डधारकों को सरकार दे रही ये सुविधा, तय तारीख तक निपटा ले ये जरुरी काम, जाने डिटेल...




UIDAI UPDATE :
नया भारत डेस्क : सरकार ने आधार कार्डधारकों के लिए अब एक ऐसा नियम बना दिया है, जिससे फायदा हो रहा है। आप फायदा किसी तारीख तक ले सकते हैं, यह भी निर्धारित कर दिया गया है। बस आपको तमाम जरूरी बातें जाननी होंगी, जो लोगों को राहत प्रदान करेंगी। वैसे भी वर्तमान में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट्स बन चुका है, जिसके बिना तमाम अधूरे काम बीच में लटक जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप 10 साल पुराना आधार कार्ड फटाफट अपडेट करवा लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सरकार ने इसकी तारीख वैसे भी अब आगे बढ़ा दी है, जिस सुविधा का लाभ आराम से ले सकते हैं। (UIDAI UPDATE)
फटाफट इस तारीख तक मिलेगा सुविधा का लाभ
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई की ओर से अपडेट कराने की तारीख में इजाफा कर दिया है। अब आप 14 दिसंबर 2023 तक आधार कार्ड अपडेट कराने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इतना ही नहीं अब आधार कार्ड अपडेट कराने पर आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ रहा है। सरकार यह सुविधा फ्री दे रही है, जिससे जन सेवा केंद्र पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है। 15 मार्च 2023 से पहले यह काम कराने के लिए 25 रुपये चार्ज देना होता था। (UIDAI UPDATE)
अब आपको एक भी रुपया नहीं देना है। बस आपको आधार कार्ड अपडेट के लिए जन सेवा केंद्र का इंटरनेट खर्च देना होगा, बाकि आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यूआईडीएआई की ओर से तय की गई निर्धारित तारीख तक आपने यह काम नहीं करवाया तो फिर परेशानियों का सामना करना पडे़गा। (UIDAI UPDATE)
जानें जरूरी बातें
सरकार ने आधार कार्ड को बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स बना दिया है। आपके आधार कार्ड में कुछ कमी होने पर भी तमाम काम बीच में लटक जाते हैं। अब तो सरकार राशन कार्ड से भी आधार कार्ड को लिंक करा रही है। आधार कार्ड को पारदर्शिता के तौर पर महत्वपूर्ण कागज माना जाता है। सरकारी योजनाओं और नौकरी में भी आप आधार कार्ड के साथ अप्लाई कर सकते हैं। (UIDAI UPDATE)