Mobile Recharge Plan : मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! फिर महंगा होगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, जाने पूरी डिटेल...

Mobile Recharge Plan: Big shock to mobile users! Mobile recharge plan will be expensive again, know complete details... Mobile Recharge Plan : मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! फिर महंगा होगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, जाने पूरी डिटेल...

Mobile Recharge Plan : मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! फिर महंगा होगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, जाने पूरी डिटेल...
Mobile Recharge Plan : मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! फिर महंगा होगा मोबाइल का रिचार्ज प्लान, जाने पूरी डिटेल...

Mobile Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : टेलीकॉम इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए Reliance Jio ने कहा है कि वो कंज्यूमर टेरिफ नहीं बढ़ाएगा. यहां तक कि 5G सर्विस देने के लिए भी वह कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं करेगा. Jio के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमन (Mathew Oommen, president of Jio) ने कहा कि कंपनी अचानक टेरिफ नहीं बढ़ाने जा रही. बल्कि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी, क्योंकि लोग हेवी इंटरनेट, डेटा प्लान की ओर बढ़ रहे हैं. (Mobile Recharge Plan)

भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा, ‘हमें इंडस्ट्री की फाइनेंशियल हेल्थ अच्छी चाहिए और यह तभी मुमकिन होगा जब ARPU को बढ़ाया जाएगा।’ विट्ठल ने आगे यह भी कहा कि इस वक्त ARPU को कम से कम 300 रुपये होना चाहिए। बताते चलें कि एयरेटल का ARPU इस साल के पहले फिस्कल के आखइर में 200 रुपये थआ। वहीं, कर्ज में दबा वोडाफोन-आइडिया इस फिस्कल की दूसरी तिमाही में 142 रुपये के ARPU के साथ ही संतोष करना पड़ा। (Mobile Recharge Plan)

रिलायंस जियो कंपनी ने कहा है कि वह 5G सर्विस ऑफर करने के बावजूद भी अपने प्लान्स को महंगा नहीं करेगी। कंपनी अभी भी अपनी अफोर्डेबल ऐक्सेसिबिलिटी की पोजिशन को जारी रखेगी, ताकि वह 2G नेटवर्क को यूज करने वाले एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL/MTNL यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ सके। जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ऊम्मेन ने कहा कि कंपनी टैरिफ को बढ़ाने की बजाय अपने यूजरबेस को बढ़ाने पर फोकस करेगी क्योंकि यूजर इंटरनेट-हेवी और ज्यादा डेटा वाले प्लान्स को पसंद कर रहे हैं। (Mobile Recharge Plan)

मैथ्यू ने आगे कहा कि इस वक्त देश में 20 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा यूजर्स के लिए को 2G का भी अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिल रहा और 2G मुक्त टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए जरूरी है कि यूजर्स को किफायती दाम में 5G सर्विस ऑफर की जाए। मैथ्यू की मानें तो कंपनी इंडियन यूजर्स को शानदार कस्टमर एक्सपीरियंस देना चाहती है। (Mobile Recharge Plan)

टेलिकॉम कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ को नापने का सबसे सही तरीकी ARPU (Average revenue per user) है। इस तिमाही के आखिर में जियो का ARPU 181.7 रुपये रहा, जो पिछली तिमाहियों से बेहतर है। वहीं, जियो के प्रतिद्वंदी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया टैरिफ को महंगा करने आ रहे हैं और अपने ARPU को और ज्यादा करने के लिए टैरिफ हाइक की प्लानिंग कर रहे हैं। इन कंपनियों का कहना है कि इंडस्ट्री के मौजूदा खर्चे 5G एक्सपैंशन के साथ ऑपरेटर्स की बुनियादी जरूरतों को शायद ठीक से सपोर्ट न कर पाएं। (Mobile Recharge Plan)