Earn Money : घर बैठे पैसे रोजगार के तरीके जिससे 15 – 20 हजार आसानी से कमा सकते है आप, कैसे जाने?
Earn Money: Ways of earning money sitting at home, through which you can easily earn 15 – 20 thousand, how do you know? Earn Money : घर बैठे पैसे रोजगार के तरीके जिससे 15 – 20 हजार आसानी से कमा सकते है आप, कैसे जाने?




Earn Money by Amazon Daily App Quiz :
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर डेली क्विज हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल पूंछे जाते हैं. अगर आप अपने वीकेंड पर घर बैठे पैसा जीतना चाहते हैं तो इसके लिए ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर डेली ऐप क्विज (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से पैसा जीत सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon अपने Quiz में अमेजन पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 1000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज अमेजन के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. ये डेली क्विज हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. (Earn Money by Amazon)
इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही सवाल देना होते हैं. क्विज के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. 18 सितम्बर 2022 के क्विज के विजेता का नाम 19 सितंबर को घोषित किया जाएगा. उसे लकी ड्रा (lucky draw) के जरिए चुना जाएगा. (Earn Money by Amazon)
कैसे खेलें Quiz?
अगर आपके फोन में Amazon App नहीं है तो क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा. – डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको ये साइन इन करना होगा. – इसके बाद ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें. जहां सबसे नीचे आपको Amazon Quiz का बैनर मिलेगा. (Earn Money by Amazon)
यहां 18 सितम्बर 2022 के क्विज के सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं.
सवाल 1-The International Monetary Fund has agreed on a $2.9 Billion Bailout for which crisis hit nation? जवाब 1- Sri Lanka.
सवाल 2-Roger Federer will make his return to professional tennis by playing in which event? जवाब 2- Laver Cup.
सवाल 3-Which WWE superstar plays the role of the Peacemaker in a web series of the same name? जवाब 3- John Cena.
सवाल 4-This bus has the picture of a famous music group based in which country? जवाब 4- South Korea (Earn Money by Amazon)