Business Ideas : 90% सब्सिडी लेकर शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगा 2 लाख का मुनाफा....यहाँ पढ़े पूरी जानकारी....
Business Ideas: Start this superhit business by taking 90% subsidy, there will be a profit of 2 lakhs every month.... Read full details here.... Business Ideas : 90% सब्सिडी लेकर शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगा 2 लाख का मुनाफा....यहाँ पढ़े पूरी जानकारी....




Goat Farming Business :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी छोटे निवेश में बेहतर कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. अगर आप बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई करने वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से भी भरपूर मदद मिल जाएगी। यह बकरी पालन (Goat Farming) का बिजनेस है। बाकरी पालन बिजनेस बहुत ही फायदेमंद वाला बिजनेस है। कई लोग इस बिजनेस के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं। बकरी पालन के साथ सबसे अच्छी बात है कि इसे कम स्थान और कम खर्च में शुरू किया जा सकता है। (Goat Farming Business)
बकरी पालन एक कमर्शियल बिजनेस माना जाता है। यह किसी देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देता है। बकरी फार्म (Goat Farm) गांवों की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है। बकरी पालन से दूध, खाद जैसे तमाम लाभ मिलते हैं।
सरकार से मिलती है सब्सिडी :
बकरी पालन के बिजनेस के लिए केंद्र सरकार से 35 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। वहीं कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी मुहैया कराती है। हरियाणा सरकार 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है। अगर आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं। NABARD से बाकरी पालन के लिए लोन लिया जा सकता है। बकरी फर्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है यानी एक बड़ा समूह आज के समय में इस पर निर्भर है। एक बकरी को मोटे तौर पर एक वर्ग मीटर एरिया की जरूरत होती है। अगर बकरियों के लिए आहार की बात करें तो किसी भी दूसरे पशु के मुकाबले कम खर्च करना पड़ता है। आम तौर पर एक बकरी को दो किलो चारा और आधा किलो दाना देना ठीक रहता है।
कम खर्च और तगड़ा मुनाफा :
बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है। बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है। वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है। बकरी पालन से दूध, खाद आदि कई तरह के लाभ मिलते हैं। (Goat Farming Business)
बकरी पालन के लिए लोन कहां से मिलेगा?
बकरी पालन बिजनेस शुरू करने से पहले सवाल उठता है कि इसके लिए लोन कहां से मिलेगा। तो आपको बता दें कि बकरी पालन बिजनेस के लिए कई बैंक आपको लोन उपलब्ध कराते हैं। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन ले सकते हैं। साथ ही सरकार भी इस लोन के ब्याज पर पर सब्सिडी प्रदान करती है। बकरी पालन के लिए लोन देने में नाबार्ड सबसे प्रमुख संस्था है। नाबार्ड, सरकार की योजनाओं के तहत बकरी पालन के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां आपको बकरी पालन के लिए लोन देने वाले बैंकों के नाम बताए जा रहे हैं। (Goat Farming Business)
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2. केनरा बैंक
3. आईडीबीआई बैंक
4. व्यावसायिक बैंक
5. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
6. राज्य सहकारी बैंक
7. राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
8. शहरी बैंक
बकरी पालन के लिए लोन की जानकारी :
बकरी पालन व्यवसाय के लिए सरकार की ओर से लोन और सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार इसके लिए 90 प्रतिशत वित्त पोषण भी उपलब्ध कराती है। बकरी पालन के लिए दो तरीके से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
1. बिजनेस लोन ऑपरेशन्स के लिए वर्किंग कैपिटल
2. बकरी होल्डिंग्स
बैंक 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराती है। कई बैंक बकरी पालन के लिए 26 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराते हैं। किसान बकरी पालन के लिए मुद्रा योजना के तहत भी लोन ले सकता है। मुद्रा लोन के तहत गैर कृषि क्षेत्र में लगे व्यक्तियों और उद्यमों को सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में आय उत्पन्न करने वाली गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान है। (Goat Farming Business)
बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, एड्रेस और इनकम प्रूफ, बीपीएल कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवेदन की 4 पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि रजिस्ट्री के दस्तावेज आदि शामिल है। (Goat Farming Business)
बकरी पालन लोन के लिए आवेदन :
बकरी पालन लोन के लिए आपको ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन के साथ संलग्न करके ब्लॉक प्रमुख या ग्राम पंचायत में जाकर जमा करानी होगी। (Goat Farming Business)