Wheat Flour Price: महंगाई से 'गीला' होगा आटा! सरकारी गोदाम में गेहूं के स्टॉक में हुई भारी कमी, ये है बड़ी वजह....
Wheat Flour Price: Flour will be 'wet' due to inflation! There is a huge shortage in the stock of wheat in the government godown, this is the main reasonWheat Flour Price: महंगाई से 'गीला' होगा आटा! सरकारी गोदाम में गेहूं के स्टॉक में हुई भारी कमी, ये है बड़ी वजह....




Wheat Flour Price :
नया भारत डेस्क : किसानों के लिए खुशखबरी है. महंगाई की आग अब रोटी तक पहुंच चुकी है। रेस्त्रां-ढाबे वालों ने रोटी के दाम (Price of Bread) बढ़ा दिये हैं। देश में गेहूं का रेट 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है. वहीं, गेहूं महंगा होते ही आटे की कीमत में भी एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. अब एक किलो आटे की कीमत 40 रुपये से ज्यादा हो गई है. वहीं, जानकारों का कहना है कि अभी गेहूं की नई फसल आने में तकरीबन 2 महीने से ज्यादा का वक़्त लगेगा. ऐसे में गेहूं के भाव में और इजाफा हो सकता है, जिससे महंगाई बढ़ जाएगी और खाने-पीने की चीजें महंगी हो जाएंगी. (Wheat Flour Price)
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में गेहूं की कीमत (Wheat Rate Delhi) 3,044.50 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी गेहूं का भाव (Wheat Rate UP) 3000 रुपये प्रति क्विंटल के पार निकल गया है. सप्लाई की कमी से कीमतों में तेजी जारी आई है. सरकार द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के जरिए गेहूं की बिक्री पर स्थिति साफ न करने से भी गेहूं के दाम चढ़ रहे हैं. बता दें कि 2023 के लिए गेहूं की MSP 2,125 रुपये प्रति क्विंटल है. (Wheat Flour Price)
16 जनवरी 2023 के मंडियों में गेहूं के भाव पर नजर डालें तो इंदौर में गेहूं 2800 रुपये प्रति क्विंटल, कानपुर मंडी में गेहूं का भाव 3000 रुपये प्रति क्विंटल, दिल्ली मंडी में 3044.50 रुपये प्रति क्विंटल और कोटा में 2,687.50 रुपये प्रति क्विंटल बिका था. (Wheat Flour Price)
क्यों महंगा हो रहा है गेहूं?
गेहूं की कीमतों में आई तेजी को लेकर जानकारों का कहना है कि खुले बाजार से गेहूं की सप्लाई नहीं हो रही है. पूर्वी भारत में गेहूं मंडियों से गायब है. उत्तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का स्टॉक बेहद कम है. यूपी की मंडियों में गेहूं गुजरात से आ रहा है. हरियाणा और पंजाब में भी स्टॉकिस्टों और किसानों के पास ज्यादा गेहूं नहीं है. जिनके पास है, वो फिलहाल भाव में बढ़ेातरी होने के चलते उसे बेच नहीं रहे हैं. ऐसे में कम सप्लाई से मांग में तेजी बनी रहने के चलते गेहूं की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. (Wheat Flour Price)