Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! ट्रेन लेट हो जाने पर रेलवे देता है ये फ्री सुविधा, नहीं जानते तो एक बार पढ़ लीजिए ये पूरी खबर....

Indian Railways: Important news for railway passengers! Railway gives this free facility when the train gets late, if you do not know then read this whole news once. Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! ट्रेन लेट हो जाने पर रेलवे देता है ये फ्री सुविधा, नहीं जानते तो एक बार पढ़ लीजिए ये पूरी खबर....

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! ट्रेन लेट हो जाने पर रेलवे देता है ये फ्री सुविधा, नहीं जानते तो एक बार पढ़ लीजिए ये पूरी खबर....
Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! ट्रेन लेट हो जाने पर रेलवे देता है ये फ्री सुविधा, नहीं जानते तो एक बार पढ़ लीजिए ये पूरी खबर....

Train Timing :

 

नया भारत डेस्क : इंडियन रेलवे को देश की जीवनरेखा भी कहा जाता है। ट्रेन के जरिए सफर करना लोगों को काफी आरामदायक लगता है. देश में रोजाना लाखों लोगों के जरिए रेलवे से यातायात की जाती है. वहीं लंबी दूरी की यात्रा के लिए और सस्ती कीमत में यात्रा करने के लिए लोग ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. हालांकि ट्रेन से सफर करना लोगों को तब भारी लगने लगता है, जब ट्रेन देरी से चल रही हो. ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को ट्रेन से सफर करना उलझन भरा लग सकता है. (Train Timing)

Indian Railway

दरअसल, ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है और उनका टाइम भी काफी बर्बाद होता है. कई बार तो ट्रेन को पूरे दिन भर के लिए लेट होते देखा गया है. वहीं ट्रेन के लेट होने पर रेलवे की ओर से यात्रियों को कुछ सुविधा भी दी जाती है, जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े. (Train Timing)

Train Ticket

वेटिंग रूम का इस्तेमाल करना यात्रियों के लिए एकदम मुफ्त होता है. वेटिंग रूम का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को कोई चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ता है. हालांकि वेटिंग रूम का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों के पास ट्रेन रिजर्वेशन का टिकट मौजूद होना चाहिए. बिना रेलवे रिजर्वेशन के टिकट के वेटिंग रूम का इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है. (Train Timing)

Waiting Room on Railway Station

दरअसल, हर रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम का निर्माण किया जाता है. ये वेटिंग रूम इसलिए बनाए जाते हैं, ताकी ट्रेन के लेट पर होने पर यात्री वेटिंग रूम में आराम कर सके और ट्रेन के आने का इंतजार कर सके. अगर ट्रेन के आने के समय से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं तो भी वेटिंग रूम का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि ज्यादा लोगों को वेटिंग रूम के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होती है. (Train Timing)