Fire Stick: कबाड़ा TV को मिनटों में बनाएं Wifi वाला Smart टीवी, जमकर चलाएं इंटरनेट और देखें ढेरों वीडियो...

Fire Stick: Make Junk TV a Smart TV with Wifi in minutes, run the Internet fiercely and watch lots of videos... Fire Stick : कबाड़ा TV को मिनटों में बनाएं Wifi वाला Smart टीवी, जमकर चलाएं इंटरनेट और देखें ढेरों वीडियो...

Fire Stick: कबाड़ा TV को मिनटों में बनाएं Wifi वाला Smart टीवी, जमकर चलाएं इंटरनेट और देखें ढेरों वीडियो...
Fire Stick: कबाड़ा TV को मिनटों में बनाएं Wifi वाला Smart टीवी, जमकर चलाएं इंटरनेट और देखें ढेरों वीडियो...

Fire Stick : 

 

नया भारत डेस्क : पहले जमाने में मार्केट में स्मार्ट टीवी नहीं आते थे, सिर्फ एंड्रॉइड टीवी ही मार्केट में मौजूद थे जिनमें लिमिटेड फीचर्स देखने को मिलते थे लेकिन इनकी बड़ी खामी ये थी कि आप इनमें ना तो इंटरनेट चला सकते थे और ना ही इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते थे. हालांकि बाद में आने वाले टीवी ऐसे नहीं है. ज्यादातर स्मार्ट टीवी हैं जिनमें आप आसानी से इंटरनेट भी चला सकते हैं और स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं. हालांकि अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 10,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहद ही तगड़ा डिवाइस लेकर आए हैं जो आपके पुराने वाले टीवी को स्मार्ट टीवी बना देगा. (Fire Stick)

कौन सा है ये डिवाइस

जिस डिवाइस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे फायर स्टिक कहते हैं. ये एक बेहद ही जोरदार डिवाइस है जो आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है. इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं. (Fire Stick)

कैसे करता है काम

अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं. आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर वीडियो देख सकते हैं. (Fire Stick)