Dollar vs Rupee : बड़ी खबर! रुपया हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे टूटकर बंद हुआ भारतीय करेंसी, जाने टूटने का कारण...

Dollar vs Rupee: Big news! Rupee became weak, Indian currency closed by losing so many paise against dollar, know the reason for the fall... Dollar vs Rupee : बड़ी खबर! रुपया हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे टूटकर बंद हुआ भारतीय करेंसी, जाने टूटने का कारण...

Dollar vs Rupee : बड़ी खबर! रुपया हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे टूटकर बंद हुआ भारतीय करेंसी, जाने टूटने का कारण...
Dollar vs Rupee : बड़ी खबर! रुपया हुआ कमजोर, डॉलर के मुकाबले इतने पैसे टूटकर बंद हुआ भारतीय करेंसी, जाने टूटने का कारण...

 Dollar vs Rupee :

 

नया भारत डेस्क : डॉलर के सामने रुपया कमजोर होकर बंद हुआ। आज रुपया डॉलर के सामने 3 पैसे टूटकर 83.30 पर बंद हुआ।

क्यों टूटा रुपया?

विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक शेयर बाजार के नरम रुख का असर रुपया पर पड़ा है इसके अलावा तेल की कीमतों में सुधार से रुपये को समर्थन मिला है।

किस स्तर पर खुला रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया 83.25 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.23 से 83.30 के दायरे में कारोबार किया। अंत में रुपया, डॉलर के मुकाबले 83.30 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 3 पैसे की गिरावट है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 83.27 पर बंद हुआ था। (Dollar vs Rupee)

कैसे रहा डॉलर इंडेक्स?

डॉलर की ताकत का अनुमान 6 अन्य करेंसी से करने वाले डॉलर इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर 105.79 पर बंद हुआ। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि कल रुपया 83.00 से 83.35 के दायरे में रहने की उम्मीद है क्योंकि आयातक अपनी डॉलर बोलियां जारी रखते हैं, जबकि आरबीआई रुपये को 83.30 के पार जाने से बचाने के लिए डॉलर की बिक्री जारी रखता है। (Dollar vs Rupee)

क्रूड का वायदा हुआ महंगा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.10 प्रतिशत बढ़कर 81.69 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार से 84.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। आज सेंसेक्स 33.21 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 64,975.61 पर बंद हुआ। निफ्टी 36.80 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 19,443.50 पर पहुंच गया। (Dollar vs Rupee)