WhatsApp New Feature : WhatsApp लेकर आ रह है ये धांसू फीचर! पल भर में शेयर होगी 2GB तक की फाइल, ऐसे करेगा काम...
WhatsApp New Feature: WhatsApp is bringing this cool feature! Files up to 2GB will be shared in a moment, this is how it will work... WhatsApp New Feature : WhatsApp लेकर आ रह है ये धांसू फीचर! पल भर में शेयर होगी 2GB तक की फाइल, ऐसे करेगा काम...




WhatsApp New Feature :
नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप आज के समय में लगभग हर वह इंसान इस्तेमाल कर रहा है जो स्मार्टफोन को यूज करता है. इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं. आज करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इसे यूज कर रहे हैं इसलिए कंपनी समय समय पर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है. (WhatsApp New Feature)
अगर आप भी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपको एक नया फीचर मिलने वाला है. अब आप पहले से कहीं बेहतर तरीके से व्हाट्सएप पर बड़ी बड़ी फाइल्स को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए कंपनी नाय फाइल ट्रांसफर फीचर ला रही है. वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो ने दी है. (WhatsApp New Feature)
WhatsApp यूजर्स शेयर पाएंगे अपनी फाइल्स
WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स आसपास मौजूद लोगों के साथ अपनी फाइल्स को शेयर कर सकेंगे. इसके लिए ऐप में एक नया ऑप्शन मिलेगा, जो असल में पीपल नियरबाय (People Nearby) का ऑप्शन का होगा. (WhatsApp New Feature)
अभी टेस्टिंग स्टेज में है फीचर
एक बार रोलआउट होने के बाद, इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपनी फाइलों को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद नजदीकी डिवाइस के साथ डेटा शेयर कर पाएंगे. अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है.Whatsapp से जुड़ी अन्य अपडेट्स की बात करें तो जल्द ही चैनल में यूजर्स को नए अपडेट मिलने वाले हैं. चैनल में जल्द ही एक पोलिंग फीचर, वॉयस नोट्स और स्टेटस पर चैनल अपडेट शेयर करने की सुविधा मिलेगी. (WhatsApp New Feature)
नया अपडेट चैनल में इंगेजमेंट को बढ़ाएगा, जिससे चैनल एडमिन को मेंबर को पोल भेजने की सुविधा मिलेगी. चैनल एडमिन अब वॉयस नोट्स के तौर पर भी अपडेट भेजने पाएंगे, जिससे यूजर्स को ज्यादा प्रत्यक्ष तरीके से कनेक्ट किया जा सकेगा. इसके अलावा व्हाट्सएप चैनल अपडेट अब स्टेटस पर भी शेयर किए जा सकते हैं. (WhatsApp New Feature)
यह उस चैनल अपडेट को लॉन्ग प्रेस करके किया जा सकता है जिसे यूजर शेयर करना चाहते हैं. इसके लिए पहले ‘फॉरवर्ड’ का चयन और फिर ‘माय स्टेटस’ का चयन करना होगा. नए अपडेट में किसी स्पेशल चैनल के लिए एक से ज्यादा एडमिन जोड़ने की सुविधा भी है. (WhatsApp New Feature)