PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ, तो करें इस नंबर पर शिकायत, इतने दिन में मिलेगा आपका मकान...
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का नहीं मिला लाभ, तो करें इस नंबर पर शिकायत, इतने दिन में मिलेगा आपका मकान... PM Awas Yojana: If you do not get the benefit of PM Awas Yojana, then complain on this number, your house will be available in so many days...




PM Awas Yojana:
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Yojana) ग्रामीण और शहरी लोगों के लिए भारत सरकार की सबसे मूल्यवान योजनाओं में से एक है. मगर हर बार ऐसा देखा गया है कि अंतिम सूची और सब्सिडी सुविधा जारी करने के बाद पीएमएवाई (PMAY) आवेदकों से कुछ समस्या आती रहती है, इसलिए आप में से कई लोग अपनी समस्याओं और प्रश्नों के साथ PMAY प्रधान कार्यालय में शिकायत करना पसंद करते हैं. मगर अब आप इसके टोल फ्री नंबर, ऐप और ऑनलाइन माध्यम के जरिए शिकायत, प्रश्न या योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. (PM Awas Yojan)
जरूरतमंदों को देती है पक्का घर :
पीएम आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) के तहत सरकार देश के गरीबों और जरूरतमंदों को घर देती है. अगर आपको भी इस योजना से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी है तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इन परेशानियों को निपटा सकते हैं. (PM Awas Yojan)
2015 में शुरू हुई थी स्कीम :
केंद्र सरकार की ओर से साल 2015 में इस स्कीम की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत सरकार ने साल 2022 तक झोपड़-झुग्गी, कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को घर मुहैया कराने का फैसला लिया था. इसके साथ ही इस स्कीम में सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा दी जाती है. शहरी आवास योजना में 2.67 लाख रूपये और ग्रामीण आवास योजना में 1.67 लाख रू की सब्सिडी दी जाती है. (PM Awas Yojan)
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत :
राज्य स्तरीय टोल – फ्री नंबर : 1800-345-6527
मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर : 70004-19320
ग्रामीण – 1800-11-6446
NHB (एनएचबी, शहरी) – 1800-11-3377, 1800-11-3388
HUDCO – 180011-6163. (PM Awas Yojan)
किसे मिलता है इस स्कीम का लाभ?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन लाख से कम आय वाले कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी आवास न हो, वह इसका लाभ ले सकता है. इसके लिए 2.50 लाख की सहायता दी जाती है. इसमें पैसे तीन किस्त में दिए जाते हैं. पहली किस्त 50 हजार की. दूसरी किस्त 1.50 लाख की. वहीं, तीसरी किस्त 50 हजार की दी जाती है. कुल 2.50 लाख रुपए में 1 लाख राज्य सरकार देती है. वहीं, 1.50 लाख का अनुदान केंद्र सरकार देती है. (PM Awas Yojan)
45 दिन के अंदर हो जाएगा निपटान :
बता दें आपकी शिकायत जब भी दर्ज होती है तब से लेकर 45 दिनों की अवधि में आपकी शिकायत का निपटान हो जाएगा. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप प्रखंड विकास अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. (PM Awas Yojan)