BSNL 400 Days Plan : BSNL के इस प्लान ने उड़ाई बाकी कंपनियों की नींद, लॉन्च किया अपना नया धांसू प्लान, बिना रिचार्ज 400 दिन चलेगा सिम...
BSNL 400 Days Plan: This plan of BSNL gave sleepless nights to other companies, launched its new Dhansu plan, sim will run for 400 days without recharge... BSNL 400 Days Plan : BSNL के इस प्लान ने उड़ाई बाकी कंपनियों की नींद, लॉन्च किया अपना नया धांसू प्लान, बिना रिचार्ज 400 दिन चलेगा सिम...




BSNL 400 Days Plan :
नया भारत डेस्क : टेलीकॉम कंपनियों में इन दोनों खूब टक्कर में चल रही है. जिससे ये ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते बजट वाले रिचार्ज प्लान को मार्केट में उपलब्ध करते रहते है. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में बढ़िया बेनिफिट्स वाले प्लान्स मौजूद हैं जो मार्केट में प्राइवेट प्लेयर्स जैसे कि Airtel, Jio और Vodafone Idea उर्फ Vi को टक्कर देते हैं. आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि 797 रुपये खर्च कर कोई कंपनी 395 दिनों की वैधता भी दे सकती है, लेकिन हम आज एक ऐसा ही प्लान आप लोगों के लिए निकालकर लाए हैं. क्या है इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स, आइए जानते हैं. (BSNL 400 Days Plan)
ऐसे में अगर आप हर महीने या तीन महीने पर रीचार्ज के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो फायदेमंद साबित होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन की है. इसका मतलब यह है कि एक बार रीचार्ज कराने पर आपको एक साल से भी लंबे समय तक रीचार्ज कराने से छुटकारा मिल जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को 730 GB डेटा मिलेगा. (BSNL 400 Days Plan)
BSNL का किफायती प्लान :
बीएसएनएल के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 2399 रुपये है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिनों की रखी है. टेलीकॉम मार्केट में जहां ज्यादातर प्लान 1 साल या 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं, वहीं इस प्लान में ग्राहकों को 13 महीने की वैलिडिटी दी जा रही है. (BSNL 400 Days Plan)
BSNL के इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मुहैया कराया जा रहा है. इस तरह देखें, तो इस प्लान में कुल 730GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है. इस प्लान में 30 दिनों के लिए Eros Now Entertainment और Lokdhun सब्सक्रिप्शन का ऑफर दिया जा रहा है. यही नहीं, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही, इस प्लान में हर दिन 100 SMS का फायदा भी मिलता है. (BSNL 400 Days Plan)